DSLR जैसे कैमरा क़्वालिटी के साथ OnePlus ने 108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन किया लॉन्च, देखे खासियत
DSLR जैसे कैमरा क़्वालिटी के साथ OnePlus ने 108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन किया लॉन्च, देखे खासियत।
Oneplus ने अपने phone को OnePlus Nord CE 3 Lite को भारत देश में पेश कर दिया है। ये OnePlus Nord CE 3 Lite में स्नैपड्रैगन 695 5G prosesar और 16 gb तक रैम का सपोर्ट भी करती है। ये mobile दो कलर विकल्प में आता है। जिसमे 5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग भी है। OnePlus Nord CE 3 Lite फोन में धांसू कैमरा क्वालिटी भी दिखाई देगी।
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन (OnePlus Nord CE 3 Lite Smarphone Specification)
वनप्लस Nord CE 3 Lite मोबाईल में Specificationके बारे में जाने तो OnePlus Nord CE 3 Lite phone में आपको 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले दिया जा रहा है।जो 1,800 x 2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। ये डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी मिल रहा है। डिस्प्ले के साथ 680 निट्स की ब्राइटनेस और 240Hz का टच सेंपलिंग रेट दिया है। वनप्लस mobail में corning gorilla glass प्रोटेक्शन भी दिया जाता है। अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ launch हुआ दमदार बैटरी वाला Oneplus का 5g mobail .
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट स्मार्टफोन स्टोरेज (OnePlus Nord CE 3 Lite Smarphone storage)
वनप्लस Nord CE 3 Lite phone के इंटरनल स्टोरेज के बारे में जाने तो ये OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन में 8 GB तक रैम के साथ 256 GB तक UFS 2.2 स्टोरेज दिया जाता है। साथ ही रैम को वर्चुअली 16 GB तक बढ़ाया जायेगा।
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी (OnePlus Nord CE 3 Lite Smartphone camera quality)
वनप्लस Nord CE 3 Lite धाकड़ फोन में कैमरा क्वालिटी के बारे में बताया जाये तो अब ये वनप्लस Nord CE 3 Lite mobail के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जायेगा। OnePlus में प्राइमरी कैमरा 108 megapixel का मिलता है। सेकेंडरी कैमरा 2 megapixel का डेफ्थ सेंसर और तीसरा कैमरा 2 megapixel का मैक्रो लेंस कैमरा मिलेगा। OnePlus Nord CE 3 Lite मोबाइल में सेल्फी के लिए 16 megapixel का फ्रंट कैमरा मिल जायेंगा।
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट स्मार्टफोन की दमदार बैटरी और फीचर्स (OnePlus Nord CE 3 Lite Smartphone Powerful battery and features)
अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ launch हुआ दमदार बैटरी वाला Oneplus का 5g mobail .वनप्लस Nord CE 3 Lite mobail की बैटरी के बारे में बोले तो OnePlus Nord CE 3 Lite ये धांसू mobail में 5000mAh बैटरी भी देंगे। साथ ही 67 वॉट की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेंगे फीचर्स की अगर बात करे तो वनप्लस OnePlus Nord CE 3 Lite फ़ोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट भी मिलेगा।
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट स्मार्टफोन की कीमत (OnePlus Nord CE 3 Lite Smartphone price)
वनप्लस Nord CE 3 Lite फोन की कीमत के बारे में बात करे तो ये OnePlus Nord CE 3 Lite smartphone को 19,999 रुपये की कीमत में ले सकेंगे। ये वनप्लस Nord CE 3 Lite को पेस्टल लाइम और क्रोमेटिक ग्रे कलर विकल्प भी दिए जायेगे।