नीलकमल के साथ सपना ने ऐसी मटकाई कमरिया, अदाओं पर लट्टू हुए फैंस, वीडियो वायरल

नीलकमल के साथ सपना ने ऐसी मटकाई कमरिया, अदाओं पर लट्टू हुए फैंस, वीडियो वायरल। सोशल मीडिया पर भोजपुरी (Bhojpuri) स्टार नीलकमल सिंह का लेटेस्ट गाना लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है. इस गाने में नीलकमल के साथ सपना चौहान नजर आ रही हैं. इसमें सपना अपने बदन को ऐसे लहरा रही हैं कि ये गाना रिलीज होते ही धूम मचा रहा है. गाने में सपना और नीलकमल के इस रोमांटिक डांस को देख फैंस का दिल झूम रहा है. इस गाने के बोल है- ‘माजा मिले लागल बा.’
साड़ी पहनकर सपना चौहान ने लगाए जबरदस्त ठुमके
भोजपुरी (Bhojpuri) स्टार नीलकमल सिंह का लेटेस्ट गाना लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है. इस गाने में नीलकमल के साथ सपना ने ऐसी कमरिया हिलाई कि फैंस का खुद पर काबू करना मुश्किल हो गया. इस म्यूजिक वीडियो में सपना कभी रेड कलर की साड़ी में ठुमके लगाते दिखीं तो कभी पीली और सफेद साड़ी में फैंस के दिलों पर छुरियां चलाती नजर आईं. गाने में सपना और नीलकमल के इस रोमांटिक डांस को देख फैंस का दिल झूम रहा है.
सुर्खियों में है रोमांस में डूबा ये गाना
रोमांस में डूबा ये गाना इस वजह से भी सुर्खियों में है क्योंकि इसे वैलेंटाइन वीक से कुछ वक्त पहले ही रिलीज किया गया. इस 4 मिनट के गाने में सपना और नीलकमल ने अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री से समा बांध दिया है. ‘माजा मिले लागल बा’ गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. जबकि इसका म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया.
नीलकमल के साथ सपना ने ऐसी मटकाई कमरिया, अदाओं पर लट्टू हुए फैंस, वीडियो वायरल
2 दिन में छप्परफाड़ व्यूज
इस गाने को रिलीज हुए महज कुछ ही घंटे हुए है और इसे यूट्यूब पर 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने पर फैंस भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘इस इंडस्ट्री में एक ही है ऐसे जिन्हें हर कोई सुनता है.’ दूसरे ने लिखा- ‘इनके आवाज में जरूर कोई जादू है तभी तो लाखों करोड़ों दिलों पे राज करते हैं नीलकमल भैया.’ तीसरे ने लिखा- ‘उस मां को कोटि कोटि नमन जो ऐसे पुत्र को जन्म दिया जिसकी आवाज पूरी दुनिया पसंद करती है.’