देश

MSP Legal Guarantee: आज संसद से राहुल गाँधी ने किया ऐलान,सत्ता में आने पर देंगे किसानों को यह बड़ी सौगात

MSP Legal Guarantee : नई दिल्ली: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने आज केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसद में जमकर घेराबंदी की। उन्होंने बजट को लेकर कहा कि सरकार ने मिडिल क्लास की अनदेखी की है। जिस मिडिल क्लास ने पीएम को सपोर्ट किया उसी क्लास को बजट में भुला दिया गया। इसके अलावा राहुल गांधी ने देश के किसानों को लेकर भी एक बड़ा वादा किया है।

राहुल गांधी ने कहा कि ‘वह वादा करते है। वह इस सदन में किसानों के लिए एमएसपी की लीगल गारंटी का प्रस्ताव इस सदन में पास कराकर रहेंगे’

मिडिल क्लास ने बजाई थाली
राहुल गांधी ने तंज भरे लहजे में कहा कि जब पीएम ने कोरोना काल में देश के मिडिल क्लास को थाली बजाने को कहा, मोबाइल की लाइट जलाने को कहा तब मिडिल क्लास ने यह किया लेकिन इस बजट में उन्हें कुछ भी नहीं मिला।

कराएं जाये जातिगत जनगणना
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अन्य मुद्दों अपर भी कई बयान दिए। उन्होंने कहा, “आपने जो ‘चक्रव्यूह’ बनाया है इससे करोड़ों लोगों को नुकसान पहुंच रहा है। हम इस ‘चक्रव्यूह’ को तोड़ने जा रहे हैं। ऐसा करने का सबसे बड़ा तरीका जिससे आप सब डरते हैं वह जाति जनगणना है। जैसा कि मैंने कहा कि INDIA गठबंधन इस सदन में गारंटीकृत कानूनी एमएसपी पारित करेगा वैसे ही मैं कह रहा हूं कि इस सदन में जाति जनगणना हम पास करके आपको दिखाएंगे।”

बंट रहा हलवा
MSP Legal Guarantee राहुल गांधी ने बजट के हलवे पर भी तंज कसा और इसे जातीय विभेद से जोड़ते हुए सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा “इस फोटो में बजट का हलवा बांटा जा रहा है। मुझे इसमें एक भी ओबीसी, आदिवासी या दलित अधिकारी नहीं दिख रहा। 20 अधिकारियों ने हिंदुस्तान का बजट तैयार किया। हिंदुस्तान का हलवा 20 लोगों ने बांटने का काम किया है।”

 

Related Articles

Back to top button