देश

पीएम आवास योजना का लाभ पाना हुआ और भी आसान, बस जरूरी होंगे ये दस्तावेज

Mp News:  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाना आसान हो गया है. दस्तावेज होने पर हितग्राही घर बैठे आवेदन कर सकते हैं. वे अपने नजदीकी साइबर कैफे पर ऑनलाइन फॉर्म भर करके योजना का लाभ ले सकते हैं.

Read More:Raigarh News: चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसा 3 की मौत, मौके पर पहुंचे चक्रधर नगर T.I

मध्यप्रदेश के नगर निगम खंडवा कार्यपालन यंत्री वर्षा घिडोडे ने बताया प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत विशेष वर्गों को प्राथमिकता देकर आवासीय सुविधाएं दी जा रही हैं. इसमें पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी, भवन एवं निर्माण श्रमिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत कारीगर, सफाई कर्मी, झुग्गी में निवास करने वाले परिवार शामिल हैं. वहीं आपके वार्ड या मोहल्ले में नगर निगम का शिविर लग रहा हो तो वहां भर सकते है. इसके साथ ही नगर निगम भी जाकर आप फ्रॉम भर सकते हैं.

Read More:धड़ाम से गिरे सोने – चाँदी के भाव! जानिए आपके शहर मे क्या है आज के लेटेस्ट रेट

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज 

1. आवेदक का आधार विवरण (आधार संख्पा, आधार के अनुसार नाम, जन्म तिथि).

2. परिवार के सदस्यों का आधार विवरण (आधार संख्या, आधार के अनुसार नाम, जन्म तिथि).

3. आवेदक के सक्रिय बैंक खाते का विवरण (खाता संख्पा, बैंक का नाम, शाखा, IFSC कोड) जो आधार से जुड़ा हो.

4. आय प्रमाण पत्र.

5. जाति प्रमाण पत्र (एससी, एसटी या ओबीसी के मामले में).

6. भूमि दस्तावेज (लाभार्थी आधारित निर्माण बीएलसी घटक के मामले में).

 

Related Articles

Back to top button