सरकार कि और से किसानों के लिए बेहद जरूरी खबर , पंजीयन के लिए बढ़ाई गयी तारीख! जाने कब है लास्ट डेट
MP NEWS : मध्य प्रदेश में किसानों के लिए एक बड़ी खबर. यहां सरकार की तरफ से एमएसपी पर बेचे जाने वाले खरीफ फसलों के लिए होने वाले रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है. ये नए नियम प्रदेश के 6 जिलों पर लागू होंगे. जिनमें रीवा, सतना, सिंगरौली, दमोह, नर्मदापुरम और बैतूल शामिल है. प्रदेश के इन जिलों के किसान अब 21 अक्टूबर तक अपने फसल के लिए जिस्ट्रेशन करवा सकते है.
इस वजह से बढ़ाई गयी रजिस्ट्रेशन तारीख….??
इससे पहले खरीफ फसलों के रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तारीख 14 अक्टूबर तक ही थी. लेकिन विभाग का सर्वर डाउन होने से बहुत सारे किसानों अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे थे. इसी समस्या को देखते हुए विभाग की तरफ से रीवा, सतना, सिंगरौली, दमोह, नर्मदापुरम और बैतूल के किसानों के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने का फैसला लिया गया.
ऐसे करे ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन
• प्रदेश के किसानों को अपने धान, बाजरा और ज्वार की फसलों की बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तारीख 21 अक्टूबर तक बढ़ दी गई है. जिसके लिए किसान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरिकों से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
• राज्य सरकार के निर्देशानुसार किसान फसल बिक्री के लिए ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, सहकारी समिति, एमपी किसान एप पर मुफ्त में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. किसान फसल बिक्री के लिए एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कम्यूनिटी सर्विस सेंटर, साइबर कैफे के जरिए भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, लेकिन यहां पर उन्हें 50 रुपये फीस के रूप में देनी होगी.
MP NEWS
आवश्यक दस्तावेज
फसल को एमएसपी पर बेचने के लिए किसानों को भूमि
* जमीन के दस्तावेज
* आधार कार्ड
* फोटो पहचान पत्र
* बैंक पासबुक डिटेल्स भी देनी होंगे.
Note: यहां एक और ध्यान देने वाली बात है कि फसल भुगतान पाने के लिए किसानों का आधार नंबर बैंक खाता और मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है.