अन्य खबर

Modi Govt Launches Aadhaar App: सरकार ने लॉन्च किया Aadhaar App, अब आधार कार्ड का जरूरत नई , जानें कैसे काम करेगा QR कोड सिस्टम?

Modi Govt Launches Aadhaar App आधार कोतो। लेकर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने आधार एप लॉन्च किया है। इससे आधार कार्ड के खोने या उसके मिस यूज होने की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी। सारा काम एप में मौजूद QR कोड और फेस ID के जरिए से होगा। नया आधार ऐप QR कोड और फेस ID के जरिए आपकी आधार की पहचान को आसान और सुरक्षित बनाता है।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने मंगलवार (8 अप्रैल) को आधार कार्ड का नया ऐप टेस्टिंग फेज में लॉन्च किया है। अगर यह टेस्टिंग सफल रहती है तो जल्द ही आपको आधार कार्ड की फोटो कॉपी या फिजिकल कार्ड लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी

अब आपको होटल चेक-इन, यात्रा या खरीदारी के दौरान आधार की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी। नए आधार ऐप से आपका आधार पूरी तरह डिजिटल होगा और इसे सिर्फ आपकी अनुमति से ही शेयर किया जा सकेगा। इस ऐप के जरिए आप अपना आधार QR कोड स्कैन करके तुरंत वेरिफाई कर सकते हैं। यह ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है, क्योंकि इसमें आपकी पहचान सिर्फ आपके मोबाइल से ही साझा की जाएगी।

 

आधार ऐप के फायदे

फिजिकल कार्ड की जरूरत नही – अब आपको आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी।

फास्ट वेरिफिकेशन – QR कोड और फेस ID के माध्यम से सत्यापन तेज और आसान हो जाएगा।

सुरक्षित और डिजिटल – आपका आधार डिजिटल और पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।

कंट्रोल आपके हाथ में – आप अपनी जानकारी पर पूरा कंट्रोल रखेंगे और सिर्फ ज़रूरी डेटा ही साझा करेंगे।

 

अश्विनी वैष्णव ने साझा किया वीडियो

रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आधार एप का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है। इस एप में एक QR कोड को जरिए आधार का काम होते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो के साथ केंद्रीय मंत्री ने लिखा है- नया आधार ऐप…मोबाइल ऐप के ज़रिए फेस आईडी प्रमाणीकरण…..कोई भौतिक कार्ड नहीं……कोई फोटोकॉपी नहीं

Related Articles

Back to top button