Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
ऑटोमोबाइल

सड़कों पर धमाल मचाने आ रही पजेरो और लैंसर वाली मित्सुबिशी, 300 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

सड़कों पर धमाल मचाने आ रही पजेरो और लैंसर वाली मित्सुबिशी, 300 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

सड़कों पर धमाल मचाने आ रही पजेरो और लैंसर वाली मित्सुबिशी, 300 करोड़ रुपये का करेगी निवेश। टोयोटा फॉर्चूनर से भी ज्यादा धमदार SUV पजेरो और लैंसर का नाम तो आपने सुना ही होगा, पजेरो जो किसी समय भारत की टॉप थी लेकिन अब यह कारें सड़कों पर ना के बराबर दिखती हैं क्योंकि इन्हें बनाने वाली कंपनी मित्सुबिशी, भारत से जा चुकी है. लेकिन अब मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक जापानी कार निर्माता मित्सुबिशी की कारें अब बहुत जल्द भारत की सड़कों बदौड़ती हुई नजर आएंगी. अब मित्सुबिशी ने टीवीएस मोबिलिटी के साथ हाथ मिलाया है.

सड़कों पर धमाल मचाने आ रही पजेरो और लैंसर वाली मित्सुबिशी, 300 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी मित्सुबिशी

टीवीएस मोबिलिटी में मित्सुबिशी कॉरपोरेशन (MC) 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और इससे टीवीएस मोबिलिटी में करीब 32 परसेंट का स्टेक हासिल करेगी. टीवीएस मोबिलिटी की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस निवेश का मकसद पैसेंजर कारों, कमर्शियल व्हीकल्स और मैटेरियल हैंडलिंग इक्यूप्मेंट्स (MHE) को लेकर दोनों पार्टीज के विजन को आगे बढ़ाना है. बयान के अनुसार, इस कारोबारी मॉडल में अगले तीन से पांच सालों में दो अरब डॉलर का रेवेन्यू हासिल करने का पोटेंशियल होगा.

टीवीएस मोबिलिटी के निदेशक ने कही ये बात 

टीवीएस मोबिलिटी के निदेशक आर दिनेश ने कहा कि ‘‘टीवीएस मोबिलिटी ने भारत में अपने डीलरशिप कारोबार के जरिए व्हीकल मार्केट की सेल्स, सर्विस और डिस्ट्रीब्यूशन में लीडिंग भूमिका निभाई है. एमसी के साथ यह सहयोग टीवीएस को कंप्लीट व्हीकल इकोसिस्टम के लिए सॉल्यूशन देने में सक्षम बनाएगा.’

ये भी पढ़े: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला Vivo Y200e स्मार्टफोन लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत

मित्सुबिशी कॉरपोरेशन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कही ये बात 

मित्सुबिशी कॉरपोरेशन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (Automotive and Mobility Group) के शिगेरू वाकाबायाशी ने कहा कि तेजी से बढ़ते भारतीय बाजार में पकड़ बनाने के लिए कंपनी टीवीएस मोबिलिटी समूह के साथ अपने संबंधों को बढ़ा रही है. इसमें बिक्री के बाद सेवा प्रदाता टीवीएस ऑटोमोबाइल सॉल्यूशंस (TASL) में निवेश भी शामिल है.

सड़कों पर धमाल मचाने आ रही पजेरो और लैंसर वाली मित्सुबिशी, 300 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

नई कारों की बिक्री में ग्लोबल लेवल पर तीसरे नंबर पर है भारत

भारत में पहले से ही टीवीएस मोबिलिटी होंडा कारों की डीलरशिप को मैनेज कर रही है. अब ध्यान पूरे देश में जापानी कार ब्रांडों के लिए नेटवर्क का विस्तार करने की ओर है. नई कारों की बिक्री में भारत ग्लोबल लेवल पर तीसरे नंबर पर होने के बावजूद यहां सुजुकी मोटर को छोड़कर जापानी व्हीकल कंपनियों की उपस्थिति सीमित है.

ये भी पढ़े: भारतीय बाजार में लॉन्च हुई 2024 Kawasaki Z900 बाइक, शानदार लुक के साथ 9.29 लाख, जाने खासियत

Related Articles

Back to top button