Maharastra Train Accident: बड़ा हादसा, ट्रेन में आग की अफवाह से कूदे कई यात्री, कई लोगों की मौत…
Maharastra Train Accident महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा हुआ है. पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बीच यात्री ट्रेन से कूदने लगे. इस दौरान दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से कई यात्रियों की मौत हो गई है. एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के जलगांव जिले में चेन पुलिंग के बाद पटरी पर आए दूसरी ट्रेन के यात्रियों को ट्रेन ने कुचल दिया. कुछ लोगों के मारे जाने की आशंका है.
एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र के जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस के कई यात्री ट्रेन में आग लगने का संदेह होने की वजह से अपने कोच के बाहर खड़े थे. इस दौरान वोकर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए. हादसे की जानकारी मिलते हीरेलवे के अधिकारी और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं.
कैसे हुआ हादसा
Maharastra Train Accident पुष्पक एक्सप्रेस परांडा रेलवे स्टेशन के पास आ रही थी. तभी ट्रेन के मोटरमैन ने ब्रेक लगाया तो पहियों से आग की चिंगारियां निकलने लगीं. इससे यात्रियों के बीच अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है. इससे महिलाओं और बच्चों में अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन में बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गई.डरे सहमे लोगों ने कोच से कूदना शुरू कर दिया. इनकी संख्या35 से 40 बताई जा रही है. इन यात्रियों ने ये नहीं देखा कि दूसरी ट्रेन भी आ रही है. नतीजतन यात्री बेंगलुरु एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. इसमें कई लोगों की मौत हो गई है. कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.