Chaava Trailer: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ आउट…

Chaava Trailerविक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘छावा’ का दमदार ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। 3 मिनट 8 सेकंड के वीडियो में विक्की और अक्षय दोनों की दमदार अदाकारी देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ये फिल्म 14 फरवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है।
शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ‘Chhaava’ पर बनी फिल्म में विक्की कौशल मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म में अक्षय खन्ना मुगल शासक औरंगजेब के किरदार में हैं। इस रोल में उन्हें एक पल के लिए तो उन्हें पहचानना भी मुश्किल है। इनके अलावा रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, नील भूपालम, संतोष जुवेकर और प्रदीप रावत भी अहम भूमिकाओं में हैं।
यहां देखिए ‘छावा’ का ट्रेलर
येसूबाई के रोल में हैं रश्मिका मंदाना
Chaava Trailerफिल्म में रश्मिका मंदाना ने मराठा साम्राज्य की महारानी येसूबाई की भूमिका निभाई है। मैडॉक फिल्म्स ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रश्मिका मंदाना के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘हर महान राजा के पीछे ताकत से भरी रानी खड़ी होती है। महारानी येसूबाई के रूप में रश्मिका मंदाना का परिचय, स्वराज्य का गौरव है।’