Electricity Rates will be Expensive: आम आदमी को लगेगा बड़ा झटका, इस नियम के लागू होते ही महंगी हो जाएगी बिजली…

Electricity Rates will be Expensiveउत्तरप्रदेश की योगी सरकार अब जनता को एक बड़ा झटका दे सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि राज्य में अब बिजली महंगी हो सकती है। हालांकि किसानों के लिए ये बिजली की नई दरें मान्य नहीं होगी। साथ ही दिन और रात में अलग-अलग बिजली दरें भी निर्धारित होने का अनुमान है। जानकारी के मुताबिक यूपी के सभी जिलों में पीक आवर्स यानी शाम पांच बजे से देर रात तक बिजली की दरें दिन के मुकाबले 15 से 20% तक महंगी होंगी।
जल्द हो सकता है प्रस्ताव पास
आज महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक हुई लेकिन बिजली संबंधित कोई फैसला नहीं लिया गया। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि मल्टी ईयर टैरिफ रेगुलेशन 2025 के मसौदे में इस व्यवस्था को लागू करने का प्रस्ताव है। हालांकि इस संबंध में अंतिम फैसला राज्य के नियामक आयोग द्वारा बिजली की दरें तय करने की सुनवाई के बाद होगा। फिलहाल इस प्रस्ताव को लागू करने की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। भारत सरकार की तरफ से 14 जून 2023 में जारी गजट में एक अप्रैल 2025 से बिजली (ग्राहकों के अधिकार) नियम, 2020 में आवश्यक संशोधन कर टाइम ऑफ डे (टीओडी) टैरिफ की व्यवस्था लागू करने की बात कही गई है। इस नियम में दिन और रात के वक्त बिजली के अलग अलग दाम रखने को लिखा है।
Electricity Rates will be Expensiveनियामक आयोग की ओर से जारी मल्टी ईयर टैरिफ रेगुलेशन 2025 के मसौदे में टीओडी टैरिफ लागू करने की बात कही गई है। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने इस मामले पर 56 पेज का ड्राफ्ट जारी किया। इस ड्राफ्ट के तहत नए रेगुलेशन पर 15 फरवरी तक आपत्ति और सुझाव मंगाए गए हैं, इसके बाद इस पर 19 फरवरी को सुनवाई होगी और फिर इन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा।