LIC के शेयर से निवेशकों को झटका,949 रुपए के मुकाबले 867 रुपए पर लिस्ट हुआ शेयर, मार्केट कैप के लिहाज से 5वीं बड़ी कंपनी बनी

LIC IPO Listing: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम के शेयर (LIC Share) की स्टॉक मार्केट में एंट्री हो गई है. देश का सबसे बड़ा आईपीओ BSE और NSE पर 8 से 9 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुए. इससे पहले जानकारों ने भी एलआईसी के शेयर के डिस्काउंट के साथ लिस्ट होने की उम्मीद जताई थी.
पहले ही दिन निवेशक निराश
बीमा कंपनी के शेयर के प्रदर्शन ने पहले ही दिन निवेशकों को निराश कर दिया. एलआईसी का शेयर बीएसई (BSE) पर 81.80 रुपये डिस्काउंट (8.62% गिरावट) के साथ 867.20 रुपये पर लिस्ट हुआ। वहीं, NSE पर यह शेयर 77 रुपये के डिस्काउंट के साथ 872 रुपये पर लिस्ट हुआ.
कुछ देर बाद हल्की रिकवरी
हालांकि, लिस्टिंग के कुछ देर बाद शेयर में रिकवरी देखी गई और यह 918 रुपये के स्तर तक गया. आपको बता दें इस शेयर में निवेशकों ने 9 मई तक पैसे लगाए थे. इसके बाद बोली लगाने वालों को 12 मई को शेयर अलॉट हुए थे. इसके लिए प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर के बीच रखा गया था.
सरकार को 20,557 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए घरेलू निवेशकों से बंपर रिस्पॉन्स मिला था. इस शेयर के लिए सरकार ने प्राइस बैंड 949 रुपये प्रति शेयर तय किया था. LIC पॉलिसीहोल्डर्स और रिटेल निवेशकों को क्रमश: 889 रुपये और 904 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अलॉट किए गए.
निवेशकों को लिस्टिंग पर कितना नुकसान
पॉलिसीधारकों को:
LIC ने 15 शेयर का लॉट साइज रखा था। अगर आपने पॉलिसी धारक कोटे से IPO में अप्लाय किया था तो आपको 60 रुपए का डिस्काउंट यानी एक शेयर (949-60) 889 रुपए में मिला। इस हिसाब से 889 × 15 = 13,335 रुपए में 1 लॉट यानी 15 शेयर मिले। वहीं BSE पर शेयर 867 रुपए पर लिस्ट हुआ। यानी पॉलिसीधारकों को लिस्टिंग पर प्रति शेयर 22 रुपए का नुकसान हुआ और 1 लॉट पर ये नुकसान 330 रुपए का रहा।
रिटेल और कर्मचारियों को:
अगर आपने रिटेल और कर्मचारी के कोटे से IPO में अप्लाय किया था तो आपको 45 रुपए का डिस्काउंट यानी एक शेयर (949-45) 904 रुपए में मिला। इस हिसाब से 904 ×15 = 13,560 रुपए में 1 लॉट यानी 15 शेयर मिले। BSE पर शेयर 867 रुपए पर लिस्ट हुआ। यानी रिटेल और कर्मचारियों को लिस्टिंग पर प्रति शेयर 37 रुपए का नुकसान हुआ। 1 लॉट पर ये नुकसान 555 रुपए का रहा।
मैक्वायरी ने दिया 1000 रुपए का टारगेट प्राइस
विदेश ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी (Macquarie) ने LIC के 1000 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ इसे न्यूट्रल रेटिंग दी है।
इश्यू 2.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था
LIC के IPO को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि, अट्रैक्टिव वैल्यूएशन के बावजूद ये विदेशी और संस्थागत निवेशकों को लुभाने में विफल रहा। रिटेल और अन्य निवेशकों के लिए 4 मई को खुले इस IPO के सब्सक्रिप्शन का 9 मई को आखिरी दिन था। इश्यू 2.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
पॉलिसीधारकों का पोर्शन 6.10 गुना भरा
पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व रखा गया पोर्शन 6.10 गुना, स्टाफ 4.39 गुना और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 1.99 गुना सब्सक्राइब हुआ है। QIB के आवंटित कोटे के लिए 2.83 गुना बोलियां आई हैं, जबकि NII का हिस्सा 2.91 गुना सब्सक्राइब हुआ है। 17 मई को शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। ज्यादातर मार्केट एनालिस्ट ने IPO में पैसा लगाने की सलाह दी थी।
ग्रे मार्केट से मिले थे डिस्काउंट में लिस्टिंग के संकेत
ग्रे मार्केट में LIC की लिस्टिंग डिस्काउंट पर होने के संकेत मिले थे। लिस्टिंग से एक दिन पहले सोमवार को LIC IPO का GMP शून्य से 25 रुपए तक नीचे गिरा था।