कोरबा

Korba News: शहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता में उप विजेता रही कोरबा पुलिस टीम…

Korba News   नक्सल हमलों में शहीद हुए पुलिसकर्मियों की याद में राजनांदगांव पुलिस द्वारा राज्य स्तरीय शहीद कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया , जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य में तैनात पैरामिलिट्री फोर्स एवम जिला पुलिस के कुल 45 टीमों ने भाग लिया , प्रतियोगिता में राजनांदगांव पुलिस की टीम विजेता रही , वहीं कोरबा पुलिस की टीम उपविजेता रही ।

 

प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 दिसंबर 2022 से 8 जनवरी 2023 तक पुलिस परेड ग्राउंड राजनांदगांव में किया गया था ।

 

शहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा जिला कोरबा से 15 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की टीम राजनांदगांव भेजा गया था ।

 

कोरबा टीम का मुकाबला बीएसएफ हेड क्वार्टर छत्तीसगढ़ , सीआईएसफ मुख्यालय भिलाई , सरगुजा रेंज , कांकेर रेंज एवम बिलासपुर पुलिस की टीम से हुआ जिसमें जीत हासिल करते हुए कोरबा पुलिस की टीम फाइनल मैच तक पहुंची , फाइनल मैच में राजनांदगांव पुलिस की टीम से मुकाबला हुआ , जिनके मध्य हुए कांटे के मुकाबले में कोरबा पुलिस की टीम उप विजेता रही ।

 

Also Read देश के इस बड़ी कंपनी की शेयर खरीद सकते हैं गौतम अडानी….

 

Korba news पूरी प्रतियोगिता के दौरान कोरबा पुलिस टीम के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया , जिसके बदौलत बेस्ट बॉलर , बेस्ट फील्डर और बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड कोरबा पुलिस के झोली में आया । बेस्ट बॉलर का अवार्ड आरक्षक कमल साहू को , बेस्ट फील्डर का अवार्ड आरक्षक भवानी बंजारे को एवं बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड आरक्षक संजय कुर्रे को प्राप्त हुआ । कोरबा पुलिस टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देकर हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

Related Articles

Back to top button