कोरबा

Korba News:निजात अभियान के अंतर्गत चौकी जटगा थाना कटघोरा क्षेत्र ग्राम पंचायत बनखेता के मोहल्ला कांसामार में चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम

Korba News: पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत। चौकी जटगा थाना कटघोरा के ग्राम पंचायत बनखेता के मोहल्ला कांसामार के ग्रामीणों को , *हमर बेटी हमर मान, साइबर क्राइम गुड टच बैड टच, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम,(POCSO)* के बारे में विस्तृत जानकारी देकर नाबालिक बच्चों को गाड़ी न चलाने देने के संबंध मे जानकारी देकर जागरूक किया गया। ग्राम पंचायत बनखेता के मोहल्ला कांसामार के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर नशे से दूर रहने बुराईयो से बचने की सलाह दिया गया ।

कोरबा पुलिस द्वारा शुरू किया गया निजात अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ।

Related Articles

Back to top button