Viral: खेतों से चिड़िया भगाने के लिए किसान ने लगाया इंजीनियर दिमाग, सोशल मीडिया पर जुगाड़ू तकनीक वायरल
Viral: भारत एक कृषि प्रधान देश होने के साथ साथ जुगाड़ टेक्नोलॉजी में भी काफी आगे है जहाँ एक ओर देश में किसान अलग अलग तरीकों से खेती करके अपनी कमाई को बढ़ाते हैं। तो वहीं खेती में आने वाली समस्याओं से निपटने के लिए भी तरह तरह के जुगाड़ लगाते हैं। ऐसे तो खेती में कई समस्याएं आती हैं मगर एक समस्या ऐसी है जिससे की हर किसान भाई को दो दो हाथ करने पड़ते हैं। जी हाँ वो समस्या है आवारा पशुओं की जो घुस जाते हैं और फिर फसल को नुकसान पहुंचाते हैं।
किसान ने लगाया इंजीनियर दिमाग
आवारा पशुओं से निपटने के लिए किसान भाई अलग अलग तरीके अपनाते हैं जैसे खेत में पुटला खड़ा करना या फीर करंट लगा देना। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक किसान भाई का ऐसा कारगर जुगाड़ वायरल हो रहा है जिसमे जंगल जानवर आपके खेत के आस पास भी नहीं भटकेंगे। सोशल मीडिया पर ये वीडियो यूट्यूब शॉर्ट्स में शेयर किया गया है जिसे कैप्शन दिया गया है खेतों से चिड़िया भगाने का जुगाड़/जंगली जानवरों को भगाने का तरीका।
देसी जुगाड़ का वीडियो वायरल
इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे की कैसे एक किसान ने अपने खेत से पक्षी और जंगली जानवरों को भगाने के लिए कमाल का जुगाड़ सेट किया है। आप देखेंगे की कैसे एक लकड़ी के सहारे पंखी लगाई हुईं है और उसी में पीछे आवाज के लिए कुछ धातु लगाई गई है। जैसे ही हवा चलना शुरू होती है पंखी घूमती है उसके पीछे लगी धातु से आवाज आने लगती है।
खेतों से चिड़िया भगाने का जुगाड़
आवाज के कारण पक्षी आस पास नहीं आते हैं और जानवर भी दूर भागते हैं। इससे किसान को खेत में खड़े रह कर पक्षियों को भगाने की जरुरत नहीं पड़ती है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो यूट्यूब शॉर्ट्स में शेयर किया गया है जिसे कैप्शन दिया गया है खेतों से चिड़िया भगाने का जुगाड़/जंगली जानवरों को भगाने का तरीका। वीडियो को MD Guru नाम के चैनल से शेयर किया गया है।