अन्य खबर

Viral: खेतों से चिड़िया भगाने के लिए किसान ने लगाया इंजीनियर दिमाग, सोशल मीडिया पर जुगाड़ू तकनीक वायरल

Viral: भारत एक कृषि प्रधान देश होने के साथ साथ जुगाड़ टेक्नोलॉजी में भी काफी आगे है जहाँ एक ओर देश में किसान अलग अलग तरीकों से खेती करके अपनी कमाई को बढ़ाते हैं। तो वहीं खेती में आने वाली समस्याओं से निपटने के लिए भी तरह तरह के जुगाड़ लगाते हैं। ऐसे तो खेती में कई समस्याएं आती हैं मगर एक समस्या ऐसी है जिससे की हर किसान भाई को दो दो हाथ करने पड़ते हैं। जी हाँ वो समस्या है आवारा पशुओं की जो  घुस जाते हैं और फिर फसल को नुकसान पहुंचाते हैं।

ये भी पढ़े: पावरफुल फीचर्स और सस्ते कीमत के साथ मकर संक्रांति पर खरीदें TVS की धाकड़ बाइक TVS Sport, माइलेज भी 70 का 

किसान ने लगाया इंजीनियर दिमाग 

आवारा पशुओं से निपटने के लिए किसान भाई अलग अलग तरीके अपनाते हैं जैसे खेत में पुटला खड़ा करना या फीर करंट लगा देना। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक किसान भाई का ऐसा कारगर जुगाड़ वायरल हो रहा है जिसमे जंगल जानवर आपके खेत के आस पास भी नहीं भटकेंगे। सोशल मीडिया पर ये वीडियो यूट्यूब शॉर्ट्स में शेयर किया गया है जिसे कैप्शन दिया गया है खेतों से चिड़िया भगाने का जुगाड़/जंगली जानवरों को भगाने का तरीका।

ये भी पढ़े: खुशखबरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर खरीद कर घर ले आये OnePlus का धाकड़ स्मार्टफोन, 108MP कैमरा के साथ मिलेगी  8000mAh की धाकड़ बैटरी

देसी जुगाड़ का वीडियो वायरल 

इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे की कैसे एक किसान ने अपने खेत से पक्षी और जंगली जानवरों को भगाने के लिए कमाल का जुगाड़ सेट किया है। आप देखेंगे की कैसे एक लकड़ी के सहारे पंखी लगाई हुईं है और उसी में पीछे आवाज के लिए कुछ धातु लगाई गई है। जैसे ही हवा चलना शुरू होती है पंखी घूमती है उसके पीछे लगी धातु से आवाज आने लगती है।

खेतों से चिड़िया भगाने का जुगाड़

आवाज के कारण पक्षी आस पास नहीं आते हैं और जानवर भी दूर भागते हैं। इससे किसान को खेत में खड़े रह कर पक्षियों को भगाने  की जरुरत नहीं पड़ती है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो यूट्यूब शॉर्ट्स में शेयर किया गया है जिसे कैप्शन दिया गया है खेतों से चिड़िया भगाने का जुगाड़/जंगली जानवरों को भगाने का तरीका। वीडियो को MD Guru नाम के चैनल से शेयर किया गया है।

Related Articles

Back to top button