देश

Jammu – Kashmir News: जम्मू – कश्मीर एक बार फिर 2 आतंकियों को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता, राइफल समेत गोला-बारूद भी हुआ बरामद

Jammu – Kashmir News:   वैसे तो आप सभी देशवासी जानते है की पहलगाम आतंकी हमले ने हड़कंप मंचा दिया था जिसके बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की धरपकड़ चल रही है और इसी बीच मुखबिर की सूचना के आधार पर सूचना के आधार पर छापा मारकर सुरक्षा बलों और स्टेट पुलिस ने एक बार फिर आज यानि 31 अगस्त दिन रविवार को जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में 2 आतंकी गिरफ्तार हुए हैं। दोनों से अवैध हथियार राइफल और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं।

Read More: Air India Flight AI2913: 30000 फीट के ऊंचाई पर Air India की फ्लाइट के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची चिकपुखार

जानकारी के अनुसार दोनों आतंकियों की ऐसे हुई शिनाख्त

हमे ज्ञात है कि पुंछ से गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकियों की पहचान तारिक शेख (निवासी आजमाबाद) और रियाज अहमद (निवासी चंबर गांव) के रूप में हुई है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुंछ के आजमाबाद इलाके में 2 आतंकी छिपे हुए हैं और वे किसी आतंकी गतिविधि को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। मुखबिरों ने बताया कि रियाज अहमद अपने गांव से तारिक के घर आया हुआ है। इस सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने पुलिस के साथ मिलकर तारिक के घर छापा मारा और दोनों को दबोच लिया।

Read More: Chakradhar samaroh 2025: दिल्ली से आए अनीस साबरी की कव्वाली ने दर्शकों को झूमने किया मजबूर

हथियारों का हुआ बड़ा खुलासा

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने तारिक और रियाज से पूछताछ की तो उन्होंने अवैध हथियारों का खुलासा किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस और सुरक्षा बलों की एक टीम ने जलियां गांव स्थित शेख नामक शख्स के मकान में  दबिश देकर छापा मारा। जहाँ एक किराये का मकान था, जिसमें से अवैध हथियार बरामद हुए। हथियारों में 2 राइफल और गोला-बारूद शामिल था, जिनमें से एक AK-47 राइफल थी। दोनों हथियारों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। आतंकियों से गहन पूछताछ करके उनके मंसूबों के बारे में जानने की कोशिश जारी है।

Related Articles

Back to top button