इस तरीके से करिये की मौसंबी की खेती और पाए दुगुना मुनाफा, होगी मौसम्बी की बारिश

आजकल किसान भी पारंम्परिक खेती को छोड़कर कई तरह की नयी खेती करने में इंट्रेस्टेड है. जिससे की किसान को खेती के मुकाबले ज्यादा मुनाफा होता है. आज के समय पर किसान भाई फलो की खेती से लाखो कमा रहे है. आज हम आपके लिए ऐसे ही मौसम्बी की खेती की जानकारी लाये है. अगर आप इस तरीके से मौसम्बी की खेती करते है तो आपको इससे बहुत अच्छा मुनाफा होगा और इसकी पैदावार भी बढ़ेगी.
यह भी पढ़े:-मार्केट में फिर से आ रही है Yamaha RX100, जाने जबरदस्त फिचर्स और पावरफुल इंजन के साथ
किसान भाई का रुख अब खेती से ज्यादा फलो की खेती की और बढ़ रहा है जिससे की उन्हें काफी फायदा होता है. कई सरे किसान भाई मौसम्बी की खेती से लाखो कमा रहे है. इसलिए आज हम आपके लिए इसकी खेती का बेस्ट तरीका लेकर आये है. आपको मौसंबी की खेती के लिए दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है. जिसमे की पानी की कमी न हो. इसकी खेती के लिए 1.5 से 2 मीटर की गहराई वाली भूमि उपयुक्त होती है. इसके लिए मिट्टी 5.5 से 7.5 पी.एच. होनी चाहिए.
इस तरीके से करिये की मौसंबी की खेती और पाए दुगुना मुनाफा, होगी मौसम्बी की बारिश
कैसे करे मौसम्बी की खेती
मौसंबी की खेती गर्मी और सर्दी दोनों मौसम में की जा सकती है. अगर आप भी मौसंबी की खेती करना चाहते है तो, मौसंबी की कई किस्में हैं जिनकी खेती की जा सकती है. मौसंबी के पौधों की नियमित अंतराल पर सिंचाई करनी चाहिए. इन पौधों की सिंचाई ड्रिप के माध्यम से करनी चाहिए.साथ ही आपको गर्मियों में समय-समय पर 5 से 10 दिन के अंदर और सर्दियों में 10 से 15 दिन के अंदर समय-समय पर पानी देना चाहिए. बारिश के दौरान इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि खेतों में पानी न भर जाए.
यह भी पढ़े:-भारतीय मार्केट में आ गया धासू कैमरा क्वालिटी के साथ Vivo X90 pro का जबरदस्त स्मार्टफोन
खाश बात तो ये है की मौसंबी के पेड़ रोपण के 3 साल बाद फल देने लगते हैं. तो 5 साल के भीतर खेप बिकने के लिए तैयार है. अगर आपका मौसम्बी का पेड़ 4 साल पुराना है तो वो बड़ी आसानी से आपको 20 से 30 किलो तक मौसम्बी देता है. 5 साल बाद इसकी उपज और अधिक बढ़ जाती है. अगर आप आपके खेतो में 150 पेड़ लगाते हैं तो आपको 75 क्विंटल की पैदावार मिल सकती है. साथ ही आपको बाजार में मौसम्बी 40 रुपये से लेकर 70 रुपये प्रति किलो तक बिकती है.