बिजनेस

IRCTC: छत्तीसगढ़ में रेल्वे यात्रियों की बड़ी समस्या, इन तिथियों के मध्य रद्द रहेंगी ट्रेन

IRCTC:  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चांपा एवं सारागांव रोड में रोड ओवर ब्रिज के गर्डर लांचिंग कार्य के लिए 5 दिन का ट्रैफिक कम पावर ब्लाक लेकर कार्य किया जाएगा। इसलिए मेमू स्पेशल ट्रेनों के पहिए पांच दिनों के लिए थम जाएंगे। तथा कोरबा-बिलासपुर और रायगढ़ रूट के यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी।

“इन तिथियों में रहेंगी ये ट्रैन रद्द “

दिनांक 19, 20, 29 जुलाई व 04 एवं 08 अगस्त’ 2024

1.गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

दिनांक 20, 21, 30 जुलाई व 05 एवं 09 अगस्त 2024 

2.गाड़ी संख्या 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

•दिनांक 20, 21, 30 जुलाई व 05 एवं 09 अगस्त’ 2024

3. गाड़ी संख्या 08738 बिलासपुर- रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

•दिनांक 20, 21, 30 जुलाई व 05 एवं 09 अगस्त’ 2024

4. गाड़ी संख्या 08737 रायगढ़- बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

•दिनांक 20, 21, 30 जुलाई व 05 एवं 09 अगस्त’ 2024

5. गाड़ी संया 08734 बिलासपुर- गेवरा रोड मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

•दिनांक 20, 21, 30 जुलाई व 05 एवं 09 अगस्त’ 2024

6. गाड़ी संख्या 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

•दिनांक 20, 21, 30 जुलाई व 05 एवं 09 अगस्त’ 2024

7. गाड़ी संख्या 08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

•दिनांक 20, 21, 30 जुलाई व 05 एवं 09 अगस्त’ 2024

8. गाड़ी संख्या 08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

Read More : Tata का काम तमाम कर देगी Toyota की चमचमाती SUV, किलर लुक और शक्तिशाली इंजन के साथ देखिए कीमत

*दिनांक 20, 21, 30 जुलाई व 05 एवं 09 अगस्त’ 2024 तक *

IRCTC :  1.गाड़ी संख्या  – 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल बिलासपुर में समाप्त होगी। यह गाड़ी बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी।

2.गाड़ी संख्या – 08862 झारसुगुड़ा- गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी । यह गाड़ी झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी

Related Articles

Back to top button