बिजनेस

UPI पेमेंट से व्यापार में हो रही वृद्धि; अब घंटों के काम मिनटों में होंगे…चिलहर की झंझट खत्म!!

UPI Payment :  आज देशभर में लगभग सभी लोग डेलिगेट पेमेंट फीचर का उपयोग करते है क्योंकि इसमें क्यूआर कोड स्कैन किया और हो गई पेमेंट… बैंक जाए बिना एक लाख तक का फंड ट्रांसफर भी चुटकियों में। बताया जा रहा है  यूपीआई की वजह से बैंकों  कि छोटे फंड ट्रांसफर के लिए बैंकों में आने वाली भीड़ अब 60 फीसदी तक घट गई है।

Read more:Cg News: छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए विष्णुदेव साय ने किया ऐलान,ओलंपिक में मेडल जीतने पर मिलेंगे करोड़ों रुपए

RBI ने जारी किया नया आदेश

आंकड़ोें के मुताबिक दुर्ग जिले में तकरीबन 1.73 लाख यूपीआई क्यूआर एक्टिव हैं, जिनकी मदद से रोजाना दो करोड़ से ज्यादा का ट्रांजेक्शन सिर्फ छोटे व मझले दुकानदार कर रहे हैं। बड़े शोरूम और दुकानों का ये आंकड़ा इससे दोगुना है।

  UPI Payment :   इस चीज से मिलेगा लोगो को छुटकारा 

डिजिटल पेमेंट क्यूआर स्कैनर से व्यापारियों को काफी सुविधा मिल रही है। चिल्हर नहीं होने पर पहले जो ग्राहक अन्य दुकानों पर रुख कर लेता था, वह अब झट से ई-पेमेंट कर अपना समय बचाता है।

कारोबार करने वाले एक व्यापारी ने बताया

कालोनियों में व्यापार के दौरान उधारी का झंझट होता था लेकिन क्यूआर कोड लगाने से बहुत हद तक इससे राहत मिली है।

UPI Payment :  निजी कंपनियों के क्यूआर पेमेंट ऐप:-

शहर के बाजारों में कारोबारियों और ग्राहक दोनों के पास ही निजी कंपनियों के क्यूआर पेमेंट ऐप मौजूद हैं। जबकि भीम ऐप को लोगों ने नापसंद कर दिया है। एक तरह से सरकारी ऐप या सर्विस होने की वजह से इसकी ब्रान्डिंग ठीक तरह से नहीं हो पाई। लिहाजा, चुनिंदा लोग ही इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

बैंकों में अब घंटे के काम मिनटों में होंगे 

छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल बैंकिंग कमेटी के मैनेजर राजन शाह ने बताया कि छोटे फंड ट्रांसफर के लिए बैंकों में आने वाली भीड़ अब 60 फीसदी तक घट गई है।

Read More:“INDIAN OVERSEAS BANK” में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इन पदों पर होगी बहाली

 UPI Payment :   बैंक ग्रीन चैनल के जरिए विड्राल की सुविधा

बैंक ग्रीन चैनल की मदद से पैसा विड्राल करने की सुविधा देता है। ऐसे लोग जिन्हें एटीएम से पैसा निकालने में दिक्कत आती है या वे तकनीकी तौर पर इसे आसान नहीं मानते उनके लिए बैंक ग्रीन चैनल के जरिए विड्राल की सुविधा देे रहा है।

Read more:Share Market: शेयर मार्केट ने रचा इतिहास, सेंसेक्स 82,220 और निफ्टी 25,174 के ऑल टाइम हाई पर

UPI पेमेंट के क्या – क्या फायदे है?

* यूपीआई से पैसे भेजने के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लगता.

* यूपीआई की मदद से, मोबाइल डिवाइस के ज़रिए एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे तुरंत ट्रांसफ़र किए जा सकते हैं.

* यूपीआई से, यूज़र को अलग-अलग क्रेडिट कार्ड रखने की ज़रूरत नहीं होती.

* यूपीआई क्रेडिट लाइन से, आपात स्थिति में वित्तीय मदद मिलती है.

* यूपीआई से, यूज़र को नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड की ज़रूरत नहीं होती.

* यूपीआई से, ऑनलाइन शॉपिंग, खरीदारी, और यूटिलिटी बिल पेमेंट किया जा सकता है.

* यूपीआई से, भारत के बाहर भी कई देशों में ट्रांज़ैक्शन किया जा सकता है.

* यूपीआई से, एक ही परिवार के कई सदस्य एक ही सेविंग अकाउंट की मदद से पैसे भेज सकते हैं.

 

Related Articles

Back to top button