कृषि समाचार

कम एरिया में ज्यादा फसल उगाने व ज्यादा पैसे कमाने का मौका देती है खेती की ये तकनीक, यहाँ जाने क्या हैं इसके फायदे?

कम एरिया में ज्यादा फसल उगाने व ज्यादा पैसे कमाने का मौका देती है खेती की ये तकनीक, यहाँ जाने क्या हैं इसके फायदे?
कृषि देश की रीढ़ से कम नहीं है. लेकिन कई बार किसानों की फसलें बर्बाद होती हैं और दूसरों का पेट भरने वाले खुद भूखे रहने को मजबूर हो जाते हैं. ऐसे में कृषि के तरीकों में बदलाव ही एक उम्मीद दिखाई देती है. इंटीग्रेटेड फार्मिंग ऐसा ही एक तरीका है जिससे किसान कम रिस्क के साथ अच्छा पैसा कमा रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्या होती है. तो चलिए हम आपको बताते है इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्या होती है और क्या हैं इसके फायदे?

क्या होती है इंटीग्रेटेड फार्मिंग?

इंटीग्रेटेड फार्मिंग  यह कृषि का एक ऐसा मॉडल है जिसमें एक ही जगह पर तरह-तरह की फार्मिंग संबंधित गतिविधियां की जाती हैं. एक ही जगह पर कई तरह की फसलें उगाना, पॉल्ट्री करना और मछली पालन करना इसका हिस्सा है. इससे छोटे किसानों को बहुत लाभ मिलता है. इंटीग्रेटेड फार्मिंग को आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत बढ़ावा दिया जा रहा है. बढ़ती आबादी और घटती कृषि योग्य जमीन के दौर में इंटीग्रेटेड फार्मिंग कारगर साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें- EPFO Account: EPFO का अकाउंट बदलना है तो परेशान होने की जरूरत नहीं, यहाँ जाने स्‍टेप बॉय स्‍टेप पूरा प्रोसेस

इंटीग्रेटेड फार्मिंग के लाभ (Integrated Farming System)

  • कम जमीन वाले किसान खेती की इस नई तकनीक से अपना मुनाफा दोगुना बढ़ा सकते हैं.
  • किसानों एक ही स्थान पर कम खर्च में कई फसले उगा सकते हैं. इसमें नुकसान की आशंका भी कम हो जाती है.
  • इसमें आपको अलग-अलग कामों को संभालने के लिए कई जगहों पर नहीं जाना पड़ता.
  • खेती का कचरा भी पशुओं के काम आ जाता है.
  • आप एक ही खेत में अलग-अलग फसलें, मछलीपालन और पॉल्ट्री करते हैं. यहां से निकला कचरा खाद बनाने के काम आ सकता है.
  • कम जगह, कम खर्च और कम संसाधन में फसल उगाकर उन्हें बाजार में बेचने से किसानों को अच्छी आय प्राप्त होती है.
  • इस तरीके से किसान अपने निजी इस्तेमाल के लिए भी अनाज व सब्जियां उगा लेते हैं और बाजार में बेचकर कमाई के लिए भी फसल पैदा कर लेते हैं.

ये भी पढ़ें- iPhone 15 Discount: iPhone 15 पर मिल रही जोरदार डील, यहां से खरीदा तो होगी धासू बचत, जानें ऑफर

Related Articles

Back to top button