India vs Australia T20I: भारत ने 2-1 से जीती T20 सीरीज; बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया के साथ रद्द हुआ मैच

India vs Australia T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा था, जिसके बारिश के खलल के चलते रद्द कर दिया गया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने ये सीरीज अब 2-1 से अपने नाम कर ली है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जिसमें भारतीय टीम ने जब अपनी पारी के 4.5 ओवर्स बल्लेबाजी कर रहे थे तो उसके बाद बारिश आने की वजह से खेल रोक दिया गया था, जिसके बाद मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया गया है। टीम इंडिया ने इसी के साथ ये टी20 सीरीज 2-1 से भी अपने नाम कर ली है। भारतीय टीम ने इस टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले को एकतरफा 48 रनों से अपने नाम किया था, जिसमें ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल का गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का विदेश सरजमीं पर ये आखिरी टी20 मैच भी था, अब वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को 2 और टी20 सीरीज खेलनी है, जिसमें दोनों ही घर पर हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया – मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जम्पा।
India vs Australia T20Iभारत – अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।



