ऑटोमोबाइल

हुंडई ने भारत में नया i20 Sportz (O) मॉडल किया लॉन्च, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ कीमत 8.73 लाख रुपये से शुरु

हुंडई ने भारत में नया i20 Sportz (O) मॉडल किया लॉन्च, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ कीमत 8.73 लाख रुपये से शुरु। भारत में हुंडई ने नया i20 Sportz (O) मॉडल लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 8.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह मॉडल Sportz ट्रिम पर बेस्ड है. इसे सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही पेश किया गया है. इसमें सिंगल और डुअल-टोन, दोनों कलर ऑप्शन मिलते हैं लेकिन डुअल-टोन वेरिएंट थोड़ा महंगा है, इसकी कीमत 8.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. बता दें कि बाजार में इसका मुकाबला मारुति बलेनो और टाटा अल्ट्रोज से रहता है. आइये जानते है नई i20 Sportz (O) के बारे में..

i20 Sportz (O) का पॉवरफुल इंजन 

हुंडई ने i20 Sportz (O) में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 82 हॉर्सपावर और 115 एनएम टॉर्क देता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया गया है. नया i20 Sportz (O) मॉडल इसके बेस Sportz मॉडल से ₹35,000 ज्यादा महंगा है. इस एडिशनल कीमत में तीन नए फीचर्स- वायरलेस चार्जर, लेदरेट डोर आर्मरेस्ट और सनरूफ मिलते हैं.

हुंडई ने भारत में नया i20 Sportz (O) मॉडल किया लॉन्च, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ कीमत 8.73 लाख रुपये से शुरु

Hyundai i20 to get new 1.2 petrol CVT Asta(O), 1.0 turbo DCT Magna |  Autocar India

ये भी पढ़े: Magic 6 Pro 5G अपनी तगड़ी पिक्चर क्वालिटी के साथ हो चूका है लॉन्च ,जानिए कीमत

i20 Sportz (O) की कीमत और मुकाबला

कम्पनी ने i20 कुल पांच ट्रिम- Era, Magna, Sportz, Asta और Asta (O) में आती है, जिनकी कीमत ₹7.04 लाख से ₹11.21 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. इनमें अब i20 Sportz (O) भी जुड़ गया है. बता दें कि बाजार में इसका मुकाबला मारुति बलेनो और टाटा अल्ट्रोज से रहता है. हालांकि, इनमें सबसे ज्यादा बिक्री मारुति बलेनो की होती है. बलेनो की कीमत 6.61 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम ) तक है. यह सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा ट्रिम में उपलब्ध है. इसमें भी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है.

ये भी पढ़े: आज से शुरू होगी OnePlus 12R की सेल, सस्ते में ऐसे खरीद सकते हैं आप, यहां जानिए कीमत और ऑफर् के बारे

Related Articles

Back to top button