देश

Howrah Train Accident: बड़ा रेल हादसा, दो ट्रेनों की हुई जोरदार टक्कर, तीन बोगियां पटरी से उतरीं..

Howrah Train Accident: हावड़ा के संतरागाछी और शालीमार स्टेशन के बीच दो ट्रेन आपस में टकरा गई. संतरागाछी-तिरुपति एक्सप्रेस (खाली) संतरागाछी से शालीमार जा रही थी, साइड लाइन पर एक इंजन दो बोगियों को खींच रहा था. दोनों ट्रेनें आमने-सामने टकरा गईं, जिससे कुल 3 बोगियां पटरी से उतर गईं.

तीन बोगियां पटरी से उतरी

इस हादसे की वजह से सालिमर-संतरागाछी लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई. हादसे के कारण दो ट्रेनों का समय बदला गया है. तिरुपति एक्सप्रेस की दो बोगियां और दूसरी ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतरा है. रेलवे से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और पटरी से उतरे बोगियों को हटाने का काम शुरू हो गया है. रेलवे अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. ट्रेनों का परिचालन जल्द सामान्य करने में जुटा हुआ है. (बिनिता गांगुली की रिपोर्ट)

 

 

बीते दिनों जलगांव में हुआ था बड़ा हादसा

इससे पहले महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार (22 जनवरी 2025) को एक ट्रेन दुर्घटना में 13 लोगों की मौत और 10 घायल हो गए थे. ब्रेक लगाने के पुष्पक एक्सप्रेस के पहियों से चिनगारी निकलने लगी थी, जिससे यात्रियों को लगा कि आग लग गई है और फिर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जान बचाने के लिए लोग ट्रेन की चेन खींच कर पटरियों पर कूदने लगे. कुछ लोग ट्रेन की एक तरफ पुलिया की दीवार के पास कूदे और कुछ लोग दूसरी तरफ रेलवे ट्रैक पर उतरे.

 

Howrah Train Accidentशार्प टर्न होने के कारण उन्हें सामने से आने वाली ट्रेन का अंदाजा नहीं लगा. ऐसे में कई यात्री तेज रफ्तार में आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. इसके बाद गुरुवार (23 जनवरी 2025) को रेलवे बोर्ड ने पांच वरिष्ठ पांच वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने इस हादसे की जांच शुरू की. रेलवे की ओर से हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिवारों को डेढ़ लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया गया. वहीं जिन यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, उन्हें 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया गया था.

Related Articles

Back to top button