रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
*✍️350 से अधिक मजदूरों को निकाल पर ,JPL गेट के सामने धरना प्रदर्शन✍️*
RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। तमनार क्षेत्र में मौजूद जेपीएल पावर प्लांट प्रबंधन ने 350 से अधिक मजदूरों को निकाल दिया। इससे व्यथित स्थानीय लोग ने मोर्चा खोलते हुए लामबद्ध होकर आंदोलन कर दिए। हजारो की संख्या में निकाले गए ग्रामीण व उनके परिवार धरने पर बैठ गए है वही ग्रामीणों ने कम्पनी प्रबंधन पर स्थानीय के बजाए बाहरी लोगों को नौकरी में प्राथमिकता देने का आरोप लगाया है, पिछले कुछ वर्षों में प्रबंधन ने स्थानीय ओं को कुछ ना कुछ बहाने से एक-एक कर नौकरी से निकाल रहे हैं और कम पैसे पर दूसरे प्रदेशों के लोगों को नौकरी में रख रहे हैं इन्हीं सब बातों को लेकर स्थानीय और कर्मचारियों ने आज जीपीएल गेट के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रबंधन को जगाने की कोशिश कर रहे हैं