Hero की नई स्कूटर Vida V1 Plus कम कीमत के साथ लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत
Hero की नई स्कूटर Vida V1 Plus कम कीमत के साथ लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत
Hero की नई स्कूटर Vida V1 Plus कम कीमत के साथ लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत। देश की बड़ी टू व्हीलर निर्माता कम्पनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई स्कूटर विडा वी1 प्लस को कम कीमत के साथ फिर से लॉन्च कर दिया है. यह स्कूटर अब 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर उपलब्ध है. यह टॉप मॉडल V1 Pro से 30,000 रुपये कम है. हालांकि, FAME II सब्सिडी, राज्य EV सब्सिडी और डीलर डिस्काउंट लगाने के बाद इसकी कीमत 1 लाख रुपये से भी कम हो सकती है. दिल्ली में Vida V1 Plus को सिर्फ 97,800 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह एथर 450एस, ओला एस1 एयर, बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब और सिंपल डॉट वन जैसे स्कूटर्स के सामने अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
Hero की नई स्कूटर Vida V1 Plus कम कीमत के साथ लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत
Hero Vida V1 बैटरी, रेंज और टॉप स्पीड
बता दें कि विडा वी1 प्लस और वी1 प्रो, दोनों में ही समान 3.9 kW इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो 6kW पावर जनरेट करती है. लेकिन, इन दोनों स्कूटर्स की बैटरी अलग-अलग है. V1 Pro में 3.94 kWh की बैटरी है, जो 110 किमी की रेंज देती है, वहीं V1 Plus में 3.44 kWh की बैटरी है, जो 100 किमी की रेंज देती है. स्पीड की बात करें तो, दोनों स्कूटर 80 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर चल सकते हैं. लेकिन, 0 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में V1 Plus को 3.4 सेकंड लगते हैं जबकि V1 Pro को 3.2 सेकंड लगते हैं.
ये भी पढ़े: कम दाम में 100cc का माइलेज देती है ये 5 बाइक , शानदार डिजाइन के साथ माइलेज भी बढ़िया
Hero Vida V1 के फीचर्स
विडा वी1 प्लस और वी1 प्रो दोनों स्कूटरों में एक जैसे फीचर्स ही मिलते हैं. इनमें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी लाइटिंग, कई राइडिंग मोड्स और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके आलावा इस स्कूटर में व्हीकल डायग्नोस्टिक्स, जियो फेंसिंग, लाइव ट्रैकिंग जैसे कनेक्टेड फीचर्स से भी लैस हैं. दोनों स्कूटरों को आप दो-सीटर स्कूटर की तरह इस्तेमाल करने के अलावा सिंगल सीट वाले मॉडल की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़े: Citroen C3 Aircross Automatic एसयूवी शानदार इंजन के साथ, जाने कीमत और फीचर्स