ऑटोमोबाइल

Citroen C3 Aircross Automatic एसयूवी शानदार इंजन के साथ, जाने कीमत और फीचर्स 

Citroen C3 Aircross Automatic एसयूवी शानदार इंजन के साथ, जाने कीमत और फीचर्स 

Citroen C3 Aircross Automatic एसयूवी शानदार इंजन के साथ, जाने कीमत और फीचर्स। सिट्रॉएन इंडिया ने अपनी C3 एयरक्रॉस एसयूवी को ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च कर दिया है। इस शानदार SUV को प्लस, मैक्स और मैक्स (5+2 सीट) के साथ लाया गया है। इसके प्लस AT वेरिएंट की कीमत 12.85 लाख रुपए है, मैक्स 5-सीटर AT वेरिएंट की कीमत 13.50 लाख रुपए है और मैक्स 7-सीटर AT वेरिएंट की कीमत 13.85 लाख रुपए है। यह कीमतें एक्स-शोरूम हैं। इस SUV के इन नए ऑटोमेटिक वेरिएंट्स के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। आप 25,000 रुपए की टोकन मनी के साथ इन्हें बुक करा सकते हैं।

Citroen C3 Aircross Automatic एसयूवी शानदार इंजन के साथ, जाने कीमत और फीचर्स

सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक SUV के फीचर्स

फीचर्स की बात करे तो इसके मैनुअल प्लस ट्रिम के समान ही ऑटोमेटिक C3 एयरक्रॉस में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, फ्रंट और रियर यूएसबी चार्जर, रियर रूफ वेंट (7-सीटर), कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर्स हैं। पावर फ्रंट व्हील्स में जाती है। इसके अलावा, C3 एयरक्रॉस के डिज़ाइन और इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ये भी पढ़े: 2 मार्च को वृश्चिक राशि के लोग पारिवारिक रिश्तों पर ध्यान दें और कुंभ राशि के लोग अपनी सेहत के लिए सतर्क रहें

इसके आलावा इसके थर्ड रो में रिमूवेबल सीट्स (7-सीटर), सेकंड रो 60:40 वन-टच टम्बल (7-सीटर), रियर डिफॉगर, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट और एलईडी डीआरएल के साथ इसका मैक्स ट्रिम्स कुछ एक्सक्लूसिव फिटमेंट के साथ आता है, जिनमें फ्रंट फॉग लैंप, शार्क फिन एंटीना, रियरव्यू कैमरा, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, वॉशर के साथ रियर वाइपर, 17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील और दो ट्वीटर के साथ 4 स्पीकर मिलते हैं।

सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक SUV का इंजन

सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस एसयूवी ऑटोमैटिक वेरिएंट में भी 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ही आता है, जो इसके मैनुअल वेरिएंट में भी मिलता है। 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़कर यह इंजन 109bhp पावर और 205Nm टॉर्क जनरेट करता है।

Related Articles

Back to top button