Hero की नयी Glamour बाइक हुयी लॉन्च अपने एडवांस फीचर्स से लोगो को बनाया दीवाना
Hero की नयी Glamour बाइक हुयी लॉन्च अपने एडवांस फीचर्स से लोगो को बनाया दीवाना
Hero की नयी Glamour बाइक हुयी लॉन्च अपने एडवांस फीचर्स से लोगो को बनाया दीवाना : टू व्हीलर्स की डिमांड आज के समय में इतनी ज्यादा बढ़ गई हैं कि आए दिन कंपनियां एक से बढ़कर एक बाइक्स को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर रही हैं।
Hero की नयी Glamour बाइक हुयी लॉन्च अपने एडवांस फीचर्स से लोगो को बनाया दीवाना
Hero Glamour Xtec इंजन :
इंजन की बात करे तो हीरो ग्लैमर एक्सटेक में 124.7 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 10.84 PS @ 7500 rpm की अधिकतम पावर देता है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 10 L है और यह 60 kmpl का माइलेज देती है।
यह भी पढ़े :आधार कार्ड से घर बैठे ले 10 लाख रूपए का लोन, यहाँ जाने पात्रता, दस्तावेज और ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
Hero Glamour Xtec माइलेज :
यह भी पढ़े :PM Kisan: Budget 2024 में पीएम किसानों की बढ़ सकती है किस्त? किसानों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी
Hero Glamour Xtec फीचर्स :
Hero Glamour Xtec में कंपनी इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जर, बैंक एंगल सेंसर और रियल टाइम में माइलेज वाच जैसे फीचर दिए हैं। इस बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स आता है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक और H-Shape एलईडी हेडलैंप दिया गया है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि ये 34% ज्यादा रोशनी देती है।
यह भी पढ़े :आज संसद में पेश करेगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना बजट राष्ट्रपति द्रौपदू मुर्मू व कैबिनेट ने भी दी मंजूरी
Hero Glamour Xtec प्राइस :
Hero Glamour Xtec की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 78,900 रुपये से लेकर 83,500 रुपये तक है। इसके टॉप वेरिएंट (Disc ब्रेक मॉडल) की कीमत 87,198 रुपए (एक्स शोरुम) के करीब है।