देश

Helicopter crash : हादसे का शिकार हुआ हेलिकॉप्टर, अचानक टूटी रस्सी

Helicopter crash  केदारनाथ: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आज सुबह ही ​हेलिकॉप्टर ​हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि रेक्स्यू के दौरान खराब हेलिकॉप्टर रस्सी टूटने से जमीन पर आ गिरा। वायु सेना का एमआई 17 केदारनाथ धाम में पड़े एक खराब हेलीकॉप्टर को रेस्क्यू कर ले जा रहा था। तभी अचानक रस्सी टूटन से खराब हेलिकॉप्टर लहराते हुए जमीन पर जा गिरा। हालांकि इस घटना में अभी तक जान माल की खबर सामने नहीं आई है।

मिली जानकारी के अनुसार, 24 मई 2024 को लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आने से जिस हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी वो आज सुबह क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर को ठीक करने के लिए इंडियन एयरफोर्स के एमआई 17 हेलिकॉप्टर की मदद से हैंग करके गौचर हवाई पट्टी पहुंचाया जा रहा था। इस दौरान एमआई 17 डिसबैलेंस होने लगा।

Helicopter crash खतरे को भांपते हुए पायलट ने खाली स्थान देखते हुए हेली को घाटी में आसमान से ड्रॉप कर दिया। जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि 24 मई 2024 को क्रिस्टल एविएशन कंपनी में तकनीकी खराबी आने के कारण पायलट की सूझबूझ से हेली को केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पहले ही आपात स्थिति में लैंडिंग कराई गई थी।

 

Related Articles

Back to top button