लाइफ़स्टाइल

Green Bangal Design :हरी चूड़ियां के ये डिज़ाइन जो आपकी हाथों की ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा देगी

Green Bangal Design :हरी चूड़ियां के ये डिज़ाइन जो आपकी हाथों की ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा देगी

Green Bangal Design :हरी चूड़ियां के ये डिज़ाइन जो आपकी हाथों की ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा देगी : लगभग हर ट्रेडिशनल लुक के साथ कई तरह के चूड़ी सेट पहनें जाते हैं। हालांकि इंडो-वेस्टर्न और वेस्टर्न लुक में फ्यूज़न का तड़का डालने के लिए भी हाथों में कई तरह की चूड़ियां पहनी जाती हैं। वहीं अगर हर आउटफिट की बात करें तो ग्रीन कलर की चूड़ी सेट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। शादीशुदा की बात करें तो वे भी ज्यादातर हरे रंग की चूड़ियां पहनना पसंद करती हैं। आज हम आपको कुछ लेटेस्ट डिज़ाइन की चूडियो के बारे में बताएंगे।

Green Bangal Design :हरी चूड़ियां के ये डिज़ाइन जो आपकी हाथों की ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा देगी

मिरर वर्क :

चूड़ियां कई तरह की होती हैं लाख की चूड़ियां, कांच और मेटल से भी चूड़ियां बनाई जाती हैं। जिसे हर एक महिला अपने हिसाब से स्टाइल करती हैं। आजकल मिरर वर्क को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वहीं इसमें आपको बारीक डिजाइन से लेकर बड़े-बड़े मिरर वर्क देखने को मिल जाएंगे। इसके लिए आप थ्रेड या वेलवेट की ग्रीन चूड़ियों के साथ मीडियम चौड़े डिजाइन के मिरर वर्क कंगन को मिलाकर सेट बना सकती हैं। ये सभी बैंगल्स आपको आसानी से बाजार में मिल जायेंगे। आप चाहे तो उसे ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।

यह भी पढ़े :50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Infinix Smart 8 Plus स्मार्टफोन , जाने फीचर्स

हरी चूड़ी सेट :

लगभग हर ट्रेडिशनल लुक के साथ कई तरह के चूड़ी सेट पहनें जाते हैं। हालांकि इंडो-वेस्टर्न और वेस्टर्न लुक में फ्यूज़न का तड़का डालने के लिए भी हाथों में कई तरह की चूड़ियां पहनी जाती हैं। वहीं अगर हर आउटफिट की बात करें तो ग्रीन कलर की चूड़ी सेट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

गोल्डन और ग्रीन कलर सेट :

अगर आपके यहाँ सदी हो या आप किसी शादी व फंक्शन में जाने के लिए रेडी  हो रही हैं और इसके लिए न्यू लुक वाली चूड़ी सेट को पहनना चाहती हैं तो इसके लिए ग्रीन के साथ साथ गोल्डन कंगन का सेट बनाकर पहन सकती है। कंगन की बजाय गोल्डन कलर की बारीक डिजाइन की चूड़ी को भी आप ग्रीन के साथ बनाकर पहन सकती हैं।

यह भी पढ़े :50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Infinix Smart 8 Plus स्मार्टफोन , जाने फीचर्स

 

Related Articles

Back to top button