टेक्नोलोजी

Google ने लॉन्च किया Pixel 9 स्मार्टफोन ,अपग्रेट कैमरा और शानदार फीचर्स के साथ लुक भी तगड़ा

Google ने लॉन्च किया Pixel 9 स्मार्टफोन ,अपग्रेट कैमरा और शानदार फीचर्स के साथ लुक भी तगड़ा

Google ने लॉन्च किया Pixel 9 स्मार्टफोन ,अपग्रेट कैमरा और शानदार फीचर्स के साथ लुक भी तगड़ा : गूगल के इस स्मार्टफोन का नया मॉडल सामने आया है, जिसमें फोन का डिजाइन बहुत अच्छा है। गूगल पिक्सल 9 सीरीज में स्मार्टफोन Pixel 9 को लॉन्च किया जाएगा। जिसके बारे में कुछ जरुरी बाते सामने आयी है।

Google ने लॉन्च किया Pixel 9 स्मार्टफोन ,अपग्रेट कैमरा और शानदार फीचर्स के साथ लुक भी तगड़ा

Google Pixel 9 फीचर्स :

ऐसी उम्मीद है कि पिक्सल 9 सीरीज़ के दोनों फोन में डुअल लेंस सेटअप या ट्रिपल कैमरा मिल सकता है। अफवाह है कि Google Pixel 9 में 6.5-इंच का डिस्प्ले होगा, जो Pixel 8 Pro के 6.7-इंच पैनल से थोड़ा कम है। इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि Google अपने Pixel 9 सीरीज़ को कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ पेश करेगी। 

Google Pixel 9 बैटरी :

इस स्मार्टफोन का ऊर्जा स्रोत 5500 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी होगा और इसको चार्ज करने के लिए 100 वाट चार्जर और USB Type-C पोर्ट कंपनी की तरफ से उपलब्ध कराया जाएगा।

Google Pixel 9 डिस्प्ले :

अफवाह है कि Google Pixel 9 में 6.5-इंच का डिस्प्ले होगा, जो Pixel 8 Pro के 6.7-इंच पैनल से थोड़ा कम है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि गूगल अपने Pixel 9 सीरीज़ को कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ पेश करेगी। डिस्प्ले शार्प विजुअल के लिए क्वाड HD रेज़ोलूशन के साथ आएगी। 

Google Pixel 9 प्राइस :

गूगल के इस फोन के बारे में काफी समय से कई वेबसाइट्स पर जानकारी लीक हो रही थी अभी तक इसकी आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नही हुई है इसकी संभावित कीमत भारत में 67,990 रुपए होगी ।

यह भी पढ़े :37 सालों में अब पूरा बदल चुका है रामायण में शूर्पणखा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का लुक, हंसी ने किया था फेमस

Related Articles

Back to top button