बिजनेस

Gold Bond: RBI ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2019-20 सीरीज-VI का प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस का किया ऐलान, निवेशकों को मिलेगा 217% तक का रिटर्न

Gold Bond ग्लोबल टेंशन में कमी के चलते इन दिनों सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. सोने के दाम लगातार कम हो रहे हैं. आज भी MCX पर सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. सोने का भाव 10 ग्राम पर लगभग 1,18,973 पर आ गया, जो कि लगभग 1.40 % गिरावट दर्शाता है. मलतब की सोने की कीमत 1,693 रुपये कम हुई है. लेकिन इसी बीच में आरबीआई ने अपनी गोल्ड बॉन्ड सीरीज 2019-20 के प्री रिडम्पशन का ऐलान किया है. इसमें रिडम्पशन पर अभी करीब 217 फीसदी का शानदार रिटर्न मिलेगा. आइए इससे जुड़ी सारी डिटेल के बारे में जानते हैं.

 

 

भारतीय रिजर्व बैंक ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) 2019-20 सीरीज-VI-इश्यू की प्रीमेच्योर रिडम्प्शन प्राइस 30 अक्टूबर, 2019 की घोषणा की है. सेंट्रल बैंक के एक स्टेटमेंट के अकॉर्डिंग, इन्वेस्टर्स के पास 30 अक्टूबर, 2025 को इन एसजीबी को प्रीमेच्योर रिडीम करने का ऑप्शन होगा. एसजीबी की ड्यूरेशन 8 इयर्स है, लेकिन बॉन्ड के प्रीमेच्योर रिडम्प्शन की परमिशन इश्यू डेट से फिफ्थ ईयर के बाद दी जाती है. 2020-21 सीरीज-VII इश्यू का यह फेज 21-25 अक्टूबर, 2019 तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन था. बॉन्ड्स 30 अक्टूबर, 2019 को इश्यू किए गए थे.

 

 

ये भी पढ़ेंRaigarh News: धरमजयगढ़ में दिल दहला देने वाला हादसा,तेज़ रफ्तार कार ने महिला और दो युवकों को रौंदा, 3 की मौत

 

एसजीबी 2019-20 सीरीज-VI के लिए रिडम्प्शन डेट

आरबीआई ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम पर भारत सरकार की नोटिफिकेशन नंबर 4(7)-बी (डब्ल्यू एंड एम)/2019 डेटेड 30 सितंबर, 2019 (एसजीबी 2019-20 सीरीज-VI-इश्यू डेट 30 अक्टूबर, 2019) के अकॉर्डिंग, गोल्ड बॉन्ड्स के प्रीमैच्योर रिडम्प्शन की परमिशन इश्यू डेट से 5 साल के बाद, उस डेट को दी जा सकती है जिस दिन इंटरेस्ट पे-एबल हो. अकॉर्डिंगली, ऊपर वाली किस्त के प्रीमेच्योर रिडम्प्शन की नेक्स्ट ड्यू डेट 30 अक्टूबर, 2025 होगी.

 

SGB 2019-20 सीरीज-VI का रिडम्प्शन प्राइस

30 अक्टूबर, 2025 को पे-एबल प्रीमेच्योर रिडम्प्शन के लिए रिडम्प्शन प्राइस तीन वर्किंग डेज, यानी 27 अक्टूबर, 2025, 28 अक्टूबर, 2025 और 29 अक्टूबर, 2025 के गोल्ड के क्लोजिंग प्राइस के सिंपल एवरेज के बेसिस पर एसजीबी की पर यूनिट 11,992 रुपये होगा. बिना डिस्काउंट के 3,835 रुपये पर ग्राम पर इश्यू किया गया था.

 

कितना मिलेगा रिटर्न

Gold Bondगोल्ड बॉन्ड सीरीज का इश्यू प्राइस 3,785 रुपये पर ग्राम गोल्ड है. ऑनलाइन इन्वेस्टर्स के लिए, यह प्रीमेच्योर रिडम्प्शन डेट पर अलमोस्ट 217% का फुल सिंपल रिटर्न देगा. अगर कैलकुलेशन की बात करें तो फुल रिटर्न=11,992 – 3,785 = 8,207 रुपये इंटरेस्ट को इंक्लूड किए बिना आता है और अगर परसेंटेज में देखें तो यह 8207 ÷ 3785 × 100 = 216.82% है.

 

Related Articles

Back to top button