लाइफ़स्टाइल

गंजी खोपडिया को हरा-भरा कर देंगे ये देशी नुश्खे,देखे

गंजी खोपडिया को हरा-भरा कर देंगे ये देशी नुश्खे

गंजी खोपडिया को हरा-भरा कर देंगे ये देशी नुश्खे,देखे लंबे, घने और काले बाल भी भला किसे नहीं पसंद। लेकिन आजकर धूप, धूल और खराब लाइफस्टाइल सबसे पहले हमारे बाल ही छीन रही है। ऐसे में लोग बाजार में मिलने वाले तेल, शैंपू और शिरम का सहारा लेते हैं। हालांकि, ये प्रोडक्ट्स भी लंबे समय तक साथ नहीं देते और इनमें मौजूद कैमिकल भी आपके लिए नुकसान दायक है। ऐसे में आपको घरेलू उपाय की तरफ देखना चाहिए,आइये आपको देशी अंदाज में बाल उगाने की प्रोसेस आपको बताते है तो बने रहिये अंत तक-

Read Also: एडवांस तरीके से करे बरबटी की खेती जो आपको धन्ना सेठ बनाने में नहीं छोड़ेगी कसर

गंजी खोपडिया को हरा-भरा कर देंगे ये देशी नुश्खे,देखे

पानी- 2 चम्मच
मेथी दाना- 2 चम्मच
कड़ी पत्ता- 1 कटोरी
एलोवेरा- 1 कटोरी कटा हुआ
मेथी दाने का पानी बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक पैन लेना है और उसमें 2 गिलास पानी डालकर गैस पर मीडियम फ्लेम में गर्म कर लेना है। इसके बाद पानी में मेथी दाना, कड़ी पत्ता और एलोवेरा जानकर अच्छे से पका लेना है। आप सभी चीजों को पानी में तबतक पकाएं जबतक पैन में रखा पानी आधा न हो जाए। अब इस पानी को एक बाउल में छान लें और कटोरी में रखकर नॉर्मल टेम्प्रेचर में आने दें। आपका मेथी दाना पानी तैयार है।

गंजी खोपडिया को हरा-भरा कर देंगे ये देशी नुश्खे,देखे

अगर आप ये सोचकर कंफ्यूज हैं कि इसे आपको इस्तेमाल कैसे करना है तो बता दें कि जब पानी ठंडा हो जाए तो कटोरी में अपनी पसंद के शैम्पू का एक पैकेट या फिर 1 चम्मच शैम्पू मिलाकर अच्छे से घोल लें। फिर और नहाते समय अपने बालों में डाल लें। 5 मिनट तक इस पानी से बालों की मसाज करें और फिर जब झाग बन जाए तो हेयर वॉश कर लें। 2 हफ्ते तक जब भी आप बाल धोएं तो इसी नुस्खे का इस्तेमाल करें और फिर देखें कैसे धीरे-धीरे आपके बालों की लंबाई जमीन को छूती है।

Related Articles

Back to top button