कृषि समाचार

किसान भाई आज ही शुरू करे मौसम्बी की खेती और कमाए पारम्परिक खेती के मुकाबले तगड़ा मुनाफा, जानिए उत्पादन का तरीका

किसान भाई आज ही शुरू करे मौसम्बी की खेती और कमाए पारम्परिक खेती के मुकाबले तगड़ा मुनाफा, जानिए उत्पादन का तरीका ,आजकल किसान भाई पारम्परिक खेती के साथ साथ फलो की बागवानी से लाखो की कमाई कर रहे है. इससे किसान भाइयो को खेती के मुकाबले ज्यादा लाभ मिलता है. इनमें किसान को हर साल मिट्टी की गहरी जुताई करने की भी जरूरत नहीं पड़ती. फिर भी अधिक उत्पादन होता है और अधिक कमाई होती है. किसान आम, मौसमी फल, पपीता, अनार, अमरूद आदि फलों की बागवानी कर अच्छा उत्पादन कर अधिक कमाई कर सकते हैं. इसलिए आज हम आपको मौसमी फल की बागवानी के बारे में जानकारी देने वाले है. जिससे की आप आसानी से लाखो रुपये कमा सकते है. इसकी खाश बात ये है की एक बार जब फल का पौधा उग जाता है, तो फल का पेड़ कई वर्षों तक फल देता रहता है.

यह भी पढ़े :Vande Bharat Train : आम जनता के लिए बड़ी खुशखबर वंदे, भारत ट्रेन में सफर करना होगा आसान , मिलेगी ये सुविधा

आपको बता दे की फलो की खेती में आपको बस उचित समय पर सिंचाई और उर्वरक डालना होगा. इसी के साथ यदि कोई रोग या कीट का प्रकोप दिखे तो किसी अच्छी दवा का छिड़काव करना होगा. हर साल फलों को समय-समय पर तोड़ना पड़ता है और बाजार में बेचना पड़ता है. इसलिए आज कल किसान भाई अपनी पारम्परिक खेती को छोड़कर फलो की खेती की और अपना कदम बढ़ा रहे है. आपको बता दे की मौसमी खेती के दौरान पौधों या पेड़ों की अच्छी वृद्धि और अधिक उत्पादन के लिए सबसे अच्छा होगा कि आप इनकी खेती दोमट मिट्टी में करें. साथ ही इसकी खेती में जल निकास की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए. मौसंबी की खेती गर्मी और ठंड दोनों मौसम में अच्छी मानी जाती है. इस फल की खेती कम वर्षा और शुष्क हवा वाले क्षेत्रों में भी की जाती है.

किसान भाई आज ही शुरू करे मौसम्बी की खेती और कमाए पारम्परिक खेती के मुकाबले तगड़ा मुनाफा, जानिए उत्पादन का तरीका

बात करे इसके रोपण की तो मोसंबी के पौधे गड्ढों में लगाए जाते हैं. इनकी खेती में खेत की गहरी जुताई करने के बाद गड्ढों को 6 मीटर की दूरी पर रखें और इन गड्ढों में पौधों की रोपाई करने से पहले गड्ढों को 20 से 30 दिनों के लिए धूप में खुला छोड़ दें. अब गड्ढे को 10 किलोग्राम गोबर की खाद, 100 ग्राम दीमक कीटनाशक और 1 किलोग्राम सुपर फास्फोरस से भर दें. इन सभी को अच्छे से मिटटी में मिला लो और फिर मौसम्बी का पौधा लगा दो. मौसमी पौधे से पौधे के बीच की दूरी 7 से 9 फीट रखनी चाहिए. और जो लोग गड्ढे तैयार करते हैं उन्हें इन गड्ढों को 60 सेंटीमीटर चौड़ा और 70 सेंटीमीटर गहरा रखना चाहिए. इसमें थोड़ी सी खाद और मिट्टी मिलाकर गड्ढे को भर दें और इसकी सिंचाई करे.

यह भी पढ़ेMG Hector Blackstorm का माइलेज देख चौक जाओगे ,ये स्टाइलिश कार धांसू फीचर्स से है भरपूर

आप मुख्य रूप से वाशिंगटन नेवल, कैलेंटिया, नेवल, सतगुड़ी, जुमैका, नुसेलेर, माल्टा आदि मौसंबी की उन्नत किस्में का प्रयोग कर सकते है.आपको बता दे की मौसंबी की खेती में पौधे की अच्छी वृद्धि और अच्छा उत्पादन पाने के लिए जब पौधा एक साल का हो जाए तो उसमें 10 किलो गोबर की खाद, 100 किलो नाइट्रोजन, 1 किलो नीम की खाद, 140 किलो फास्फोरस और 150 ग्राम पोटाश डालना चाहिए. साथ ही मौसम्बी आपको 3 साल बाद फल देने लग जाता है. लेकिन जब पौधा बड़ा होकर 5 साल का हो जाता है तो इनमें से एक पौधे से 40 से 50 किलोग्राम तक उत्पादन प्राप्त होता है. जिससे की अगर आपने 50 से 100 मौसमी पेड़ लगाए हैं तो आपको 25 से 50 क्विंटल तक उत्पादन मिलता है.बाजार में इसकी कीमत 50 रुपये से 60 रुपये तक होती है.

Related Articles

Back to top button