Etawah Accident: महाकुंभ जा रही बस की ट्रक से जोरदार टक्कर, 40 यात्री थे सवार….
Etawah Accidentउत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, जहां लाखों श्रद्धालु रोज पहुंच रहे हैं और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इसी बीच दिल्ली से प्रयागराज जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई, जिसमें करीब 56 लोग सवार थे. इनमें से 40 लोग घायल हो गए हैं. ये हादसा इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महेवा नेशनल हाईवे पर हुआ.
बुधवार रात 9:30 बजे 56 सवारियों से भरी बस दिल्ली से प्रयागराज के लिए निकली थी, जहां महेवा नेशनल हाईवे पर बस आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई. बताया जा रहा है कि प्रयागराज जाते हुए बस जब नेशनल हाईवे पर पहुंची तो बस ड्राइवर को नींद आ गई, जिस वजह से ये हादसा हो गया. हादसे में बस में सवार 56 लोगों में से 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
बागपत से प्रयागराज जा रही बस
महाकुंभ में देश से लेकर विदेशों तक से श्रद्धालु स्नान करने के लिए जा रहे हैं, लेकिन इस बीच इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जब प्रयागराज जा रहे लोग हादसे का शिकार हो गए. हाल ही में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बागपत से प्रयागराज जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई थी. इस हादसे में भी करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था.
4 यात्री गंभीर रूप से घायल
Etawah Accidentहादसे के बाद घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. यात्रियों ने बताया कि बस ड्राइवर को नींद आने की वजह से ही ये हादसा हुआ. बस में सवार सभी लोग दिल्ली के रहने वाले हैं. घटना के बाद पुलिस को जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. बस हादसे में घायल हुए चार यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया. इस हादसे में ड्राइवर की बड़ी लापरवाही सामने आई है