Gold Price Update: सोना-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी, जानें 6 फरबरी का रेट…

Gold Price Update:सोने की कीमतों में लगातार तेजी आ रही है। आज यानी 6 फरवरी को भी गोल्ड के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के चलते ट्रेड वॉर शुरू हो गई है। ऐसे में सोने की कीमतों में आगे भी तेजी बने रहने की उम्मीद है। जिस रफ्तार से सोना भाग रहा है, अगर वह कायम रहती है तो जल्द ही यह 90 हजार का आंकड़ा छू सकता है।
इस तरह बढ़े दाम
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों पर नजर डालें, तो 31 जनवरी से लेकर अब तक सोना काफी महंगा हो गया है। 31 जनवरी को 24 कैरेट वाला 10 ग्राम सोना 82086 रुपये भाव पर मिल रहा था और 5 फरवरी को इसकी कीमत 84657 रुपये पहुंच गई। वहीं, गुडरिटर्न्स के अनुसार, आज सोने के दाम 86,250 रुपये हो गए हैं। उधर, चांदी की कीमतों में भी उछाल आया है। चांदी 99,600 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई ह
कहां, कितने हैं दाम?
Gold Price Updateदेश के अलग-अलग शहरों में सोने के भाव की बात करें, तो राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 86,400 रुपये चल रही है। मुंबई में 86,250, लखनऊ में 86,400, बेंगलुरु में 86,250, चेन्नई में 86,250, कोलकाता में 86,250, हैदराबाद में 86,250, अहमदाबाद में 86,300 और पुणे में सोना 86,250 रुपये के भाव पर मिल रहा है।