टेक्नोलोजी

Donald Trump On Apple: डोनाल्ड ट्रंप का भारत पर विवादित बयान, Apple के CEO से कहा- भारत में बंद करें iPhone बनाना…

Donald Trump On Apple भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर वार्ता चल रही है। इस बीच, अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने Apple के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) से भारत में एप्‍पल प्रोडक्‍ट्स बनाने से मना किया है। ट्रंप ने कहा कि मैं नहीं चाहता आप इंडिया में एप्‍पल के प्रोडक्‍ट्स बनाओ। इंडिया अपना ख्याल खुद रख लेगा। ट्रंप के इस चेतावनी के बाद अगर एप्पल ने भारत में अपना प्रोडक्शन बंद किया तो आईफोन (iphone) महंगा हो जाएगा।

 

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत को लेकर बड़ा दावा किया था। ट्रंप ने कहा था कि भारत ने अमेरिका को जीरो टैरिफ ट्रेड डील का ऑफर दिया है। अब ट्रंप ने भारत के व्यापार पर बुरी नजर लगाई है।

 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुरुवार को कतर की राजधानी दोहा में बिजनेस लीडर्स समिट में भाग लिया। इस दौरान ट्रंप ने एपल CEO के साथ हुई इस बातचीत की जानकारी साझा की उन्होंने कहा कि एपल को अब अमेरिका में प्रोडक्शन बढ़ाना होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि भारत ने अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ कम करने की पेशकश की है, क्योंकि भारत इम्‍पोर्ट टैक्‍स (India Import Tax) पर समझौता चाहता है।

ट्रंप ने कहा कि- मुझे कल टिम कुक के साथ थोड़ी परेशानी हुई। मैंने उनसे कहा, टिम, तुम मेरे दोस्त हो, मैंने तुम्हारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया, तुम 500 बिलियन डॉलर लेकर आ रहे हो, लेकिन अब मैं सुन रहा हूं कि तुम पूरे भारत में प्रोडक्शन कर रहे हो। मैं नहीं चाहता कि तुम भारत में प्रोडक्शन करो। अगर तुम भारत का ख्याल रखना चाहते हो तो तुम भारत में निर्माण कर सकते हो क्योंकि भारत दुनिया में सबसे ज़्यादा टैरिफ़ वाले देशों में से एक है। भारत में बेचना बहुत मुश्किल है, और उन्होंने हमें एक डील ऑफर की है जिसके तहत वे हमसे कोई टैरिफ नहीं वसूलने को तैयार हैं। मैंने टिम से कहा, टिम, देखो, हमने तुम्हारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया है, हमने वर्षों तक चीन में तुम्हारे द्वारा बनाए गए सभी संयंत्रों को सहन किया, अब तुम्हें अमेरिका में निर्माण करना होगा, हम नहीं चाहते कि तुम भारत में निर्माण करो। इंडिया अपना ख्याल खुद रख सकता है।

2026 तक देश में सालाना 6 करोड़+ आईफोन बनेंगे

 

बता दें कि अगर एपल अपनी असेंबली यूनिट भारत में शिफ्ट करता है तो 2026 से हर साल यहां 6 करोड़ से ज्यादा आईफोन का प्रोडक्शन होगा। यह मौजूदा क्षमता से दोगुना ज्यादा होगा. फिलहाल आईफोन के प्रोडक्शन में चीन का दबदबा है। आईडीसी के मुताबिक 2024 में कंपनी के ग्लोबल आईफोन शिपमेंट का 28 प्रतिशत हिस्सा यहीं से होता थाय़ अगर एप्पल ने भारत में प्रोडक्शन बंद किया तो आईफोन महंगा हो सकता है।

 

अमेरिकी बाजार में बिकने वाले 50% आईफोन भारत में बन रहे

 

Donald Trump On Appleएपल के CEO टिम कुक ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि अमेरिकी बाजार में बिकने वाले 50% आईफोन भारत में बन रहे हैं। कुक ने कहा कि भारत अप्रैल-जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले आईफोन्स का कंट्री ऑफ ओरिजिन बन जाएगा। उन्होंने बताया कि एयरपॉड्स, एपल वॉच जैसे अन्य प्रोडक्ट्स भी ज्यादातर वियतनाम में बनाए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button