Devbhog Milk Price Hike: आम जनता पर महंगाई की मार, बढ़ गए इस दूध के दाम, अब देने होंगे इतने ज्यादा रुपए…

Devbhog Milk Price Hike छत्तीसगढ़ की में अब आम जनता को दूध के लिए ज़्यादा कीमत चुकानी होगी। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ ने अपने प्रमुख ब्रांड देवभोग दूध के दाम में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।
अब ₹58 में मिलेगा एक लीटर दूध
इस फैसले के बाद देवभोग ब्रांड का दूध अब ₹56 की जगह ₹58 प्रति लीटर में मिलेगा। यह नए रेट आज 20 मई से पूरे प्रदेश में लागू हो गई हैं। इससे पहले अमूल और मदर डेयरी जैसे बड़े ब्रांड भी दूध की कीमतों में इसी तरह की बढ़ोतरी कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Waqf Act Latest Updates: वक्फ कानून पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगा सुनवाई… जातीय क्या कहते हैं याचिकाकर्ता?
क्या है वजह?
दुग्ध महासंघ के अनुसार, उत्पादन लागत और पशु आहार के बढ़ते खर्च के चलते यह फैसला किया है। लगातार बढ़ती महंगाई ने दुग्ध उत्पादकों पर दबाव डाला है, जिसका असर अब आम जनता की जेब पर पड़ रहा है।
आम जनता पर महंगाई की मार
Devbhog Milk Price Hikeलगातार बढ़ रही आवश्यक वस्तुओं की कीमतों ने पहले से ही आम उपभोक्ता को परेशान कर रखा है। अब दूध जैसे रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले उत्पाद के दामों में इजाफा होने से घरेलू बजट और अधिक प्रभावित होगा