"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Damoh Spa Center Raid: स्पा सेंटर की आड़ मे देह व्यापार का भांडाफोड़, पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा!
देश

Damoh Spa Center Raid: स्पा सेंटर की आड़ मे देह व्यापार का भांडाफोड़, पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा!

Damoh Spa Center Raid:एमपी में इन दिनों स्पा सेंटर्स पर चल रही ताबडतोड कार्रवाईयों के बीच जहां सूबे के बड़े शहरों में स्पा की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलने की खबरे आ रही थी, तो अब छोटे शहरों में भी ये अनैतिक काम धड़ल्ले से चलते हुए पाय जा रहे हैं. दमोह से एक ऐसी ही खबर है. जहां देर रात पुलिस ने छापेमार कार्रवाई में बड़े देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. दरअसल, पुलिस को ख़बर मिली थी कि शहर के तीन गुल्ली इलाके में एक थाई स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा है. जिसे लेकर पुलिस ने इस स्पा सेंटर पर रेड डाली तो खबर सही निकली. इस सेंटर पर मसाज के नाम पर देह व्यापार चल रहा था. पुलिस ने इस सेंटर से पांच लड़कियों और तीन युवकों को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है. सेंटर से आपत्तिजनक संदिग्ध समान भी बरामद हुआ है और जब पुलिस ने पूछताछ की तो मालूम चला कि यहां लंबे समय से देह व्यापार चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने पांच लड़कियों और तीन लड़को के खिलाफ देह व्यापार का मामला दर्ज किया है. वहीं इस स्पा सेंटर का मालिक फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है और स्पा सेंटर को सील कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button