भरपूर पैदावार और तगड़े मुनाफे के कीजिए बैंगन की इन तीन किस्म की खेती, जाने खेती का उचित तरीका और लाभ

भरपूर पैदावार और तगड़े मुनाफे के कीजिए बैंगन की इन तीन किस्म की खेती, जाने खेती का उचित तरीका और लाभ, नमस्कार साथियों अगर आप भी सब्जियों की खेती करते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आज हम आपके लिए ऐसी जानकारी लेकर आ गए हैं जिससे आप सब्जियों की खेती में डबल पैदावार ले सकते हैं। दोस्तों आज हम आपको बैंगन की खेती के बारे में बताने वाले हैं और साथ ही आपको बताएंगे कि आप किन बेस्ट किस्म का प्रयोग कर सकते हैं जिससे कि आपको अच्छी पैदावार मिले और आप इसे तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। दोस्तों मार्केट में आपको इसका अच्छा कैसा भाव भी देखने को मिल जाता है जिससे कि किसान काफी अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं और यह आपको लंबे समय तक सब्जी प्रदान करता है। तो चलिए आपको इसके बेस्ट किस्म के बारे में बताते हैं।
also read : बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी करे देगी फैल, 30 साल से अधिक उम्र में अपनी अदाओ सोशल मिडिया पर छायी ये बंगाली क्वीन
दोस्तों सबसे पहले तो आप इसमें पूसा हाइब्रिड 6 का प्रयोग कर सकते हैं। दोस्तों यह मेहंदी खास किस्म होने वाली है जो की एक शंकर किस्म है और यह पौधा मध्य और सीधे खड़े रहने वाले होते हैं। वहीं पर फल की बात करें तो यह दिखने में गोल चमकदार और आकर्षित बैंगनी रंग के होते हैं जिसका वजन लगभग 200 ग्राम का होता है। इसकी बुवाई के लगभग 85 से 90 दिनों के अंदर आपको फल मिलना शुरू हो जाते हैं और यह किस में ऐसी है जो कि आपके प्रति हेक्टेयर 40 से 60 टन की पैदावार देती है।
भरपूर पैदावार और तगड़े मुनाफे के कीजिए बैंगन की इन तीन किस्म की खेती, जाने खेती का उचित तरीका और लाभ
दोस्तों इसी के साथ आप एक और खास खींच में स्वर्ण शक्ति किस्म का प्रयोग कर सकते हैं। दोस्तों यह भी पैदावार के मामले में काफी अच्छी और हाइब्रिड किस्म है जो कि आपको लगभग बढ़िया मुनाफा देती है और इसके पौधे करीब 70 से 80 सेंटीमीटर लंबे होते हैं और उनके फल मध्यम आकार के चमकदार बैंगनी होते हैं। इसके एक फल का वजन लगभग 150 से 200 ग्राम का होता है और आप इसे प्रति हेक्टेयर 700 से 750 क्विंटल उपज ले सकते हैं जो की 55 से 60 दिनों में तैयार हो जाती है.
वहीं पर इसकी आखिरी किस्मत और सबसे भयानक किस्म पूसा पर्पल राउंड है। दोस्तों यह दिखने में बहुत ही कमाल के होते हैं और इनका रंग गहरा बैंगनी रंग का होता है जिसका फल गोल आकार का होता है और खाने में भी स्वादिष्ट होता है। इसके भी फल का वजन लगभग 130 से 140 ग्राम होता है और यह किस्मत आपको 60 से 70 दिनों में फल देने लग जाती है। दोस्तों इसके कई सारे फायदे भी होते हैं पर इसका मुख्य फायदा यह है कि यह पर्पल राउंड किस में बेल्ट और फल सदन जैसे प्रतिरोधी क्षमता रखती है।