देश

Crime News: युवक ने कांग्रेस नेता की बेटी को उतार दिया मौत के घाट, CCTV फुटेज आया सामने, देखे वीडियो

Crime News हुबली: कर्नाटक के हुबली से हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल फयाज नाम के युवक ने कांग्रेस नेता निरंजन हीरेमठ की बेटी नेहा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने प्यार का इजहार किया था, लेकिन नेहा ने मना कर दिया। इसी बात से गुस्साए फयाज ने चाकू से गोद-गोदकर नेहा को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार हुबली धारवाड़ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन पार्षद निरंजन हीरेमठ की बेटी नेता केएलई टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी की छात्रा थी। आरोपी फयाज भी इसी यूनिवर्सिटी का छात्र था और नेहा के साथ ही पढ़ाई करता था। बताया गया कि फयाज ने नेहा को प्रपोज किया था, जिसे उसने ठुकरा दिया था। इसी के चलते उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

Crime News बताया गया कि फयाज सरकारी स्कूल टीचर का बेटा है। वह 6 महीने पहले कॉलेज एग्जाम में फेल हो गया था, जिसके बाद से ही वह पढ़ने नहीं आ रहा था। गुरुवार को वह कॉलेज आया तो चाकू लेकर पहुंचा। इस दौरान वह सीधे नेहा के पास गया और उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला शुरू कर दिया। हमला करने वह भाग निकला था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे दबोच लिया। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया है कि फयाज बीते कई महीनों से नेहा का पीछा कर रहा था। उससे प्यार होने की बात कह रहा था, लेकिन नेहा उसे पसंद नहीं करती थी। उसने उसका ऑफर ठुकरा दिया था।

https://twitter.com/Vikramjangid99/status/1781570167925101055?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1781570167925101055%7Ctwgr%5E3d684ca80ae891b8feb2800edbcdcdf94e6bf0bb%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ibc24.in%2Fcountry%2Fjustice-for-neha-hiremath-2472496.html

 

 

Related Articles

Back to top button