छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
Chhattisgarh top news: छत्तीसगढ़ में पहली बार एक साथ 200 से ज्यादा नक्सलियों ने किया आत्मसमपर्ण..

Chhattisgarh top news छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी सफलता मिली है। आज राज्य में 200 से ज्यादा नक्सलीयों ने आत्मसमर्पण किया है। बस्तर के जगदलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वालों का नेतृत्व सीसी सदस्य रूपेश कर रहा है। इनके साथ 2 SZCM (साउथ जोनल कमेटी मेंबर), 15 DVCM (डिविजनल कमेटी मेंबर) और 25 ACM (एरिया कमेटी मेंबर) ने भी सरेंडर किया है।
अत्याधुनिक हथियार लेकर पहुंचे नक्सली
Chhattisgarh top newsज्यादा अत्याधुनिक हथियार लेकर पहुंचे और जमा करवाया। इनमें AK-47, SLR, BGL जैसे घातक हथियार शामिल हैं। सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया विभाग की लगातार कोशिशों और राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के चलते यह बड़ी सफलता सामने आई है।



