Chhapra Accident: भीषण सड़क हादसा; जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, दो दर्जन से ज्यादा CISF जवान घायल…

Chhapra Accident: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर चुनाव ड्यूटी पर जा रहे CISF जवानों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. यह हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार 40 में से 35 से अधिक जवान घायल हो गए हैं.
पटना भेजे गए 28 जवान
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायल जवानों को तुरंत एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 28 जवानों को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है जबकि अन्य 7 जवानों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती घायल जवानों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और उनका मनोबल बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए सीआईएसएफ इकाइयों की सुरक्षा तैयारियों की भी समीक्षा की. प्रवीर रंजन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात सभी जवानों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखी जाए.
चुनाव से पहले सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया
इस हादसे के बाद चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन दोनों ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठकों की गति तेज कर दी है. सीआईएसएफ और राज्य पुलिस मिलकर यह सुनिश्चित करने में जुटी हुई है कि चुनाव शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में सम्पन्न हो सके



