Chhattisgarh today news: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का आज छत्तीसगढ़ दौरा, किसान-जवान-संविधान सभा में होंगे शामिल…

Chhattisgarh today news कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे सुबह 11:30 बजे दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे और यहां किसान जवान संविधान जनसभा में होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जनसभा को संबोधित भी करेंगे। बताया जा रहा है कि, मल्लिकार्जुन खरगे 2 घंटे तक जनसभा में रहेंगे और यहां से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय जाएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राजीव भवन में पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक लेंगे और उसके बाद शाम 5 बजे प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तृत बैठक लेंगे। दिन भर के सभी कार्यक्रम खत्म करके कांग्रेस अध्यक्ष खरगे शाम 6 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
सभा स्थल में भरा पानी
Chhattisgarh today news: वहीं, मल्लिकार्जुन खरगे की जनसभा से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित सभा स्थल में पानी भर गया है। सभा के लिए बनाए गए मुख्य मंच में नीचे तक पानी भर गया है। कांग्रेस ने आज की सभा में 25 हजार लोगों के आने की उम्मीद जताई है। बता दें कि, राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में पिछले 18 घंटे से रुक-रुककर बारिश हो रही है। लगातार बारिश होने कारण रायपुर के कई इलाकों में जलभराव हो चुका है।
नड्डा जहां सरगुजा जिले के मैनपाट में सत्तारूढ़ भाजपा के सांसदों एवं विधायकों के लिए तीन-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे, वहीं खरगे राज्य की राजधानी में अपनी पार्टी की एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे.
क्या है बीजेपी का कार्यक्रम?
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अंबिकापुर (सरगुजा) रवाना होने से पहले रायपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार देर शाम को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रशिक्षण सत्र के दौरान कई विषयों पर व्याख्यान होंगे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समापन समारोह को संबोधित करेंगे.
Chhattisgarh today newsसाय ने कहा कि कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी व्याख्यान देंगे. उन्होंने कहा कि यह विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में सहायक होगा