Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Latest News: अचानक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नारायणपुर दौरा रद्द, जानिए क्या रही बड़ी वजह?

Chhattisgarh Latest News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का आज से शुरू हुआ छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का दो दिवसीय दौरा अब बदले हुए कार्यक्रम के तहत जारी रहेगा।

 

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री को नारायणपुर (Narayanpur) जाना था, जहां उन्हें बीएसएफ (BSF) के कैंप में जवानों से मुलाकात करनी थी और ग्रामीणों के साथ संवाद करना था। लेकिन अब इस दौरे को अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है।

 

क्या था प्रस्तावित कार्यक्रम?

गृह मंत्री शाह को सुबह 11:00 बजे रायपुर (Raipur) से बीएसएफ हेलिकॉप्टर (BSF Helicopter) से नारायणपुर के लिए रवाना होना था। दोपहर 12:15 बजे इरकभट्टी (Irkbhatti) स्थित बीएसएफ कैंप पहुंचना था, जिसके बाद वे सड़क मार्ग से नेल्लानार गांव जाकर स्थानीय ग्रामीणों से संवाद (Interaction with villagers) करने वाले थे।

 

इसके बाद उनका दोपहर 1:45 बजे कैंप लौटकर जवानों के साथ भोजन और फिर 2:20 से 3:20 बजे तक जवानों से संवाद (Interaction with BSF Personnel) का कार्यक्रम तय था। शाम को रायपुर लौटने के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना होने वाले थे।

 

Read more Cg Current News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

 

 

 

अब क्या होगा बदलाव?

Chhattisgarh Latest Newsनए कार्यक्रम के मुताबिक, गृह मंत्री अब नारायणपुर की जगह रायपुर में ही रहेंगे और यहीं पर सुरक्षा बलों के वरिष्ठ कमांडर्स (Senior Security Commanders) के साथ नक्सल विरोधी अभियानों को लेकर रणनीतिक बैठक (Strategic Meeting) करेंगे

Related Articles

Back to top button