अन्य खबर

CharDham Yatra 2025: कल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा, यहां जानें कैसे जाएं ओर कहां ठहरें से ले के सब कुछ..

CharDham Yatra 2025 30 अप्रैल 2025 से चारधाम की यात्रा शुरू हो रही है। जहां पिछले साल 48 लाख से अधिक यात्री चारधाम यात्रा किए थे वहीं, इस बार 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के चारधाम पहुंचने के अनुमान हैं। ऐसे में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 मार्च से शुरू हुए थे जबकि ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन आज यानी से शुरू हो गए हैं। बता दें सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 20 लाख तीर्थयात्रियों ने चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन भी कर लिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि चारधाम यात्रा कैसे जाएं, कहां ठहरें और इस यात्रा में कितना खर्च आएगा?

के लिए धर्मशाला और होटल मिल जाएंगे, ऐसे में मंदिर के आसपास आपको ये होटल बड़े आराम से मिल सकते हैं। बस से यह पूरी यात्रा आपको 6 हजार के आसपास पड़ेगी, जबकि टैक्सी से यह यात्रा आपको 40,000 के आसपास पड़ेगी।

चारधाम यात्रा

इसके अलावा, सरकार चारधाम के लिए हेलीकॉप्टर की भी सुविधा देती है, जिसके लिए आपको 6 हजार से लेकर 8 हजार तक देने पड़ सकते हैं, वह भी महज एक धाम में एक तरफ के लिए। अगर पूरा हेलीकॉप्टर का बजट देखा जाए तो यह आपको लगभग 2.5 लाख के आसपास का पैकेज पड़ सकता है।

 

वहीं, अगर आप बाइकर हैं तो आपको रेंटल बाइक भी हरिद्वार और ऋषिकेश से मिल सकती हैं, जो आपको 1500 प्रतिदिन के हिसाब से पड़ सकती है

 

ठहरने के लिए हर धाम के रास्ते में आपको होटल, होम स्टे की सुविधा मिल जाएगी। पहाड़ों पर वाहन रात के समय नहीं चलते, ऐसे में आपको शाम होते ही होटल ढूंढ लेना बेहतर रहेगा।

 

चारधाम यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन होता है या नहीं?

जी हां, चारधाम यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हर साल शुरू किया जाता है। इस साल 28 अप्रैल 2025 को चारधाम यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरू कर दी गई है।

चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाएंगे, तो क्या होगा?
चारधाम यात्रा के लिए बिना रजिस्ट्रेशन किए जाने पर आपको यात्रा से वापस लौटाया जा सकता है। इसके अलावा आपको दर्शन करने से भी रोका जा सकता है।

चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन क्यों जरूरी है?

यह भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए करवाया जाता है। क्योंकि, हर साल लाखों लोग दर्शन के लिए जाते हैं। ऐसे में अगर कोई अनहोनी होती है, तो सरकार के पास हर यात्री की डिटेल्स रहेंगी

चारधाम यात्रा

CharDham Yatra 2025एक अनुमान के मुताबिक, यमुनोत्री और गंगोत्री की यात्रा और स्टे खर्च 12 हजार के आसपास पड़ेंगे, जबकि केदारनाथ की यात्रा और स्टे के खर्च अकेले 15 हजार तक पहुंच सकते हैं। वहीं, बद्रीनाथ में भी 12 हजार के आसपास आपके खर्च हो सकते हैं। याद रखें कि यह खर्च बस और टैक्सी से जाने वालों के लिए है। हेलीकॉप्टर से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं का 2.5 लाख तक कुल खर्च हो सकता है

Related Articles

Back to top button