छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट..

CG Weather Update Today छत्तीसगढ़ में बीते दिनों अचानक हुई बारिश के बाद एक बार फिर से प्रदेश की जनता को भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है। सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ी। चिलचिलाती धुप में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश की जनता के लिए खुशखबरी भरी खबर सुनाई है। दरअसल, मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि, प्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव होने वाला है।

 

यह भी पढ़ें: Rashifal 2025: आज इन पांच राशि वालों को आकस्मिक धन लाभ और भाग्योदय के बन रहे अच्छे योग, पढ़े अपना राशिफल

 

CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आज से मौसम में फिर बदलाव होने वाला है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश होगी। इतना ही बारिश के समय में बिजली गिरने की संभावना भी मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि, दिन के तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी, लेकिन शाम होते ही मौसम में बदलाव होगा और तापमान में गिरावट भी आएगी। मौसम विभाग ने 48 घंटे के बाद दक्षिण पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि, बंगाल की खाड़ी में मॉनसून के सक्रिय होने के कारण छत्तीसगढ़ में मौसम के मिजाज में बदलाव होगा

Related Articles

Back to top button