Paytm: Paytm में आया नया फीचर, अब छिपा सकेंगे पेमेंट हिस्ट्री, जानिए कैसे काम करता है ये Hide Payment Feature…

Paytm ने UPI यूजर्स के लिए ऐप में नया Hide Payment Feature जोड़ा है। इस प्राइवेसी फीचर के जरिए आप पेटीएम ऐप से किए जाने वाले ट्रांजैक्शन को छिपा सकेंगे। यह फीचर खास तौर पर उन यूजर्स के लिए जो नहीं चाहते हैं कि उनके पेटीएम ऐप से किए गए ट्रांजैक्शन का किसी को पता चले। इस फीचर का इस्तेमाल करके पेटीएम यूजर अपनी पेमेंट हिस्ट्री में जाकर अपनी पेमेंट हिस्ट्री को हाइड कर सकेंगे। पेटीएम ने बताया कि छिपाई गई पेमेंट हिस्ट्री यूजर जब तक चाहे तब तक सेव रख सकते हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर उसे चेक किया जा सके।
इस तरह छिपाएं पेमेंट हिस्ट्री
Paytm में अपनी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को छिपाने के लिए सबसे पहले पेटीएम ऐप पर जाएं।
ऐप ओपन करने के बाद “बैलेंस एंड हिस्ट्री” वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
इसके बाद आपको नीचे पेमेंट हिस्ट्री वाला टैब दिखाई देगा।
यहां आपको जिस ट्रांजैक्शन को छिपाना है, उस पर बाईं तरफ स्वाइप यानी लेफ्ट स्वाइप करें।
फिर आपको हाइड का ऑप्शन दिखेगा। इस पर टैप करें और Yes दबाकर कंफर्म कर दें।
एक बात का ध्यान रखें। अगर आपके ऐप में यह ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा है तो इसे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट कर दें।
Read more CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट..
Paytm दरअसल, कई बार लोग ऐसे ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, जो थोड़े पर्सनल होते हैं। जैसे किसी ने फार्मेसी की शॉप पर पेमेंट किया लेकिन वह उसे प्राइवेट रखना चाहता है। किसी ने पर्सनल गिफ्ट के लिए पेमेंट किया हो, जिसे वह छुपाकर रखना चाहता है। ऐसे ट्रांजैक्शन को अब हाइड किया जा सकेगा।