CG Placement Camp: छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, जाने क्या होंगी तारीख और आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

CG Placement Camp जगदलपुर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर में 7 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसमें निजी सेक्टर के नियोजक द्वारा कुल 19 पद रीजनल मैनेजर सेल्स एक्ज्यूकेटिव पीओसी एसडीसी योग्यता ग्रेजुएशन तथा सर्विस एडवाइजर योग्यता-डिप्लोमा मैकेनिकल एवं वासरमेन योग्यता कोई भी होनी चाहिए।
:CG Placement Camp इन पदों के लिए निकली भर्ती
इन पदों के लिए मासिक वेतन के तहत रीजनल मैनेजर सेल्स एजुकेटिव के लिए 10 हजार से 18 हजार रुपए, पीओसी एसडीसी के लिए 8 हजार से 15 हजार रुपए, सर्विस एडवाइजर के लिए 9 हजार से 20 हजार रुपए एवं वासरमेन पद के लिए 7 हजार रुपए प्रदान किया जाएगा।
CG Placement Camp: उक्त सभी पदों के लिए कार्यक्षेत्र जिला बस्तर निर्धारित है। प्लेसमेंट कैम्प में आवेदक शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां, एक सेट छायाप्रतियां, एक पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उपस्थित होकर प्लेसमेंट में शामिल हो सकते हैं।



