छत्तीसगढ़

CG Open School Exam: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की आज है अंतिम तिथि…!!

CG Open School Exam: प्रतीक चौहान. रायपुर. शिक्षा की मुख्यधारा से विमुख छात्र-छात्राओं को फिर से जोड़ने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल (Chhattisgarh State Open School) ने अब 10वीं (High School) और 12वीं (Higher Secondary) की मुख्य और अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन बार आयोजित करने का निर्णय लिया है. पहली परीक्षा मार्च-अप्रैल में होगी. इन परीक्षाओं में सामान्य क्रेडिट (General Credit), आरटीडी (RTD), और अवसर परीक्षार्थी भाग ले सकते हैं.

मार्च-अप्रैल 2025 में आयोजित होने वाली पहली परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 दिसंबर से शुरू हो गई है. सामान्य शुल्क (Regular Fee) के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी है. वहीं, विलंब शुल्क (Late Fee) के साथ 1 से 5 जुलाई तक 500 रुपए अतिरिक्त देकर आवेदन किया जा सकेगा. आवेदन ऑनलाइन और अध्ययन केंद्रों (Study Centers) के माध्यम से भरे जा सकते हैं. (CG Open School Exam)

फीस में 25% वृद्धि (Fee Hike)

इस वर्ष ओपन स्कूल की फीस (Exam Fee) में 25% की वृद्धि की गई है. यह वृद्धि 2008 के बाद पहली बार की गई है.

 

Read more Air India Express: “एयर इंडिया एक्सप्रेस” की 3 जोड़ी फ्लाइट, आज इस एयरपोर्ट से भरेगी उड़ान..

 

क्रेडिट योजना का लाभ (Credit Scheme Benefits)

CG Open School Examजो छात्र अन्य बोर्ड में 10वीं या 12वीं में फेल हो चुके हैं, उन्हें क्रेडिट योजना के तहत दो उत्तीर्ण विषयों के अंकों का लाभ दिया जाएगा

Related Articles

Back to top button