Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय की पहल : मड़ियाझरिया में पीडीएस दुकान संचालन करने की मिली स्वीकृति

रायपुर, 27 अगस्त 2024

जशपुर जिले के बगिया स्थित सीएम कैम्प कार्यालय की पहल पर मड़ियाझरिया में सार्वजनिक राशन वितरण दुकान (पीडीएस) संचालित करने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश बगीचा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने जारी किया है। इससे ग्रामीणों को राशन लेने के लिए अब 8 किलोमीटर की यात्रा करने से बड़ी राहत मिलेगी। इस पहल के लिए ग्रामीणों ने सीएम कैम्प कार्यालय का आभार जताते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापन सौंपा है।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व ही जिले के कांसाबेल ब्लाक के ग्राम पंचायत केनाडांड़ के आश्रित ग्राम मड़ियाझरिया से आए ग्रामीणों ने सीएम कैम्प में ज्ञापन सौंपा था। इसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंर्तगत, सरकार द्वारा दिया जाने वाला राशन लेने के लिए हर महीने 8 किलोमीटर दूर जाना होता है। भीषण गर्मी का महीना हो या बरसात का, मौसम की मार झेलते हुए वे चेटबा, ठूठरूडांड़ पार कर बंदरचुआं पहुंचते भी है लेकिन कई बार शाम हो जाने के कारण उन्हें खाली हाथ लौटा दिया जाता है। इस समस्या को देखते हुए उन्होनें मड़ियाझरिया में ही राशन दुकान संचालित करने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय ने ग्रामीणों इस समाधान के निराकरण के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया था, जिस पर जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अब आदेश जारी किया है। अब मड़ियाझरिया में जल्द ही सरकारी राशन दुकान का संचालन शुरू हो जाएगा एवं ग्रामीणों को अपने गांव में ही राशन मिल जायेगा, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

Related Articles

Back to top button