छत्तीसगढ़

Cg News: शिक्षा मंत्री बृजमोहन ने दिए निर्देश,छत्तीसगढ़ में जल्द होगी 33 हजार शिक्षकों की भर्ती

Cg News रायपुर। छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की तैयारियां तेज हो गई है. शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने SCERT को जल्द टीईटी परीक्षा आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं, जिस पर SCERT ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल को जल्द से जल्द टीईटी परीक्षा के आयोजन के लिए कहा है.

 

श्री अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने विधानसभा में राज्य में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी। उसी क्रम में राज्य में टीईटी की परीक्षा के आयोजन की तैयारी की जा रही। हमारी सरकार में किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होगा। ज्यादा से ज्यादा युवा भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सके इसके लिए टीईटी परीक्षा के आयोजन की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित किया जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें : CG IPS AWARD 2024: छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के 7 अफसरों को मिलेगा IPS अवार्ड,देखें लिस्ट

Cg News गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में करीब 3 साल से टीईटी परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ है, जिसके कारण शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं में काफी निराशा है, जिसके चलते युवा अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को राज्य में टीईटी परीक्षा आयोजित करने के लिए ज्ञापन सौंपा था.

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button